Table of Contents
- मिसिर बेसरा समेत कई इनामी नक्सलियों के छिपे होने की सूचना थी
- पश्चिमी सिंहभूम के एसपी बोले- एनआईए ने कई गांवों में की छापेमारी
- सारंडा में हैं 700 पहाड़ियां, घने जंगलों में बसे हैं गांव
- बोकारो के बच्चा सिंह को एनआईए ने किया गिरफ्तार
- बच्चा सिंह की कई बार पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
NIA Raids in Jharkhand: नक्सलियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ आतंकवाद के मामलों की जांच करने वाली राष्ट्रीय एजेंसी एनआईए ने झारखंड में कई जगह छापेमारी की है. नक्सलियों के सबसे बड़े गढ़ सारंडा में भी एनआईए की टीम दाखिल हुई. बोकारो में उसे बड़ी सफलता हाथ लगी. 35 सदस्यीय टीम ने सारंडा के जंगलों में नक्सलियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल को नक्सलियों ने अपना सुरक्षित ठिकाना बना रखा है. नक्सलियों ने जंगल में जहां-तहां लैंडमाइंस बिछा रखे हैं, ताकि अगर सुरक्षा बल के जवान उन्हें पकड़ने के लिए आएं, तो उन्हें विस्फोट के जरिए नुकसान पहुंचाया जा सके. बावजूद इसके एनआईए की टीम ने सारंडा के जंगलों की खाक छानी.
मिसिर बेसरा समेत कई इनामी नक्सलियों के छिपे होने की सूचना थी
नक्सल प्रभावित सारंडा क्षेत्र में एनआईए की टीम ने घंटों छापेमारी की. नक्सलियों और उनके मददगारों की तलाश में एनआईए ने थलकोबाद समेत आसपास के गांवों में छापेमारी की. हालांकि, टीम को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. एनआईए को सारंडा क्षेत्र में एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा समेत अन्य इनामी नक्सलियों के छिपे होने की सूचना थी.
पश्चिमी सिंहभूम के एसपी बोले- एनआईए ने कई गांवों में की छापेमारी
इसी सूचना के आधार पर एनआईए की 35 सदस्य टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की. इस दौरान आसपास के कई गांवों में भी नक्सलियों के ठिकानों की टोह लेने की कोशिश की, लेकिन एजेंसी को कोई सफलता नहीं मिली. पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने सारंडा के जंगलों में एनआईए की टीम की छापेमारी की पुष्टि की है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सारंडा में हैं 700 पहाड़ियां, घने जंगलों में बसे हैं गांव
एसपी ने बताया कि जिला पुलिस बल की मदद से एनआईए की टीम ने शनिवार (4 जनवरी) को कई जगह छापेमारी की. बता दें कि 700 पहाड़ियों वाले सारंडा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति काफी कठिन है. यहां पहाड़ हैं, तो घने जंगल भी हैं. इन्हीं घने जंगलों में आदिवासियों के गांव भी बसे हैं. इसे झारखंड का सबसे दुर्गम क्षेत्र माना जाता है.
बोकारो के बच्चा सिंह को एनआईए ने किया गिरफ्तार
शनिवार को ही बोकारो जिले के गोमिया के चतरोचट्टी समेत कई गांवों में भी एनआईए की 8 टीमों ने छापेमारी की थी. यहां से बच्चा सिंह उर्फ बच्चा बाबू सिंह को गिरफ्तार किया गया था. बच्चा सिंह पर भाकपा माओवादी के शीर्ष नेताओं से संबंध बताए जा रहे हैं. एनआईए का कहना है कि नक्सली विचारधारा को बढ़ावा देने के साथ-साथ वह झारखंड समेत अन्य जगहों पर नक्सली गतिविधियों के लिए पैसे भी जुटाता था.
बच्चा सिंह की कई बार पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
वर्ष 2012 में भी बच्चा सिंह को गिरफ्तार किया गया था. तब बोकारो थर्मल की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. बाद में मजदूर संगठन समिति में कार्य करने के दौरान भी बच्चा सिंह की गिरफ्तारी हुई थी. बच्चा सिंह के परिजनों ने कहा है कि 3 जनवरी को एनआईए के बुलावे पर वह रांची गए थे. इसके बाद लौटकर घर नहीं आए. बच्चा सिंह बोकारो जिले के गोविंदपुर (बी) का रहने वाला है. उसे 3 जनवरी को ही एनआईए ने हिरासत में लिया था.
इसे भी पढ़ें
रांची, गिरिडीह में गाड़ी चलाने वालों के लिए बुरी खबर, इतना बढ़ गया 1 लीटर पेट्रोल का भाव
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह