NIA ने की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित संगठन PLFI के दो सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दायर
NIA ने खूंटी के PLFI एरिया कमांडर विनोद मुंडा समेत कपिल पाठक के खिलाफ चार्जशीट दायर की है.
By Kunal Kishore | October 5, 2024 9:09 PM
शनिवार को एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के दो सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दायर की. इनपर आरोप है कि ये लोग प्रतिबंधित संगठन को झारखंड और उससे सटे राज्यों में मजबूत कर रहे थे. इनमें पीएलएफआई के ओडिशा कमीटी हेड कपिल पाठक और खूंटी के एरिया कमांडर विनोद मुंडा दोनों ही षड़यंत्र का हिस्सा थे. इन दोनों पर आरोप है कि इन लोगों ने पैसों की वसूली की और उसे झारखंड से असम भेजा.
छापेमारी के दौरान हथियार हुए बरामद
एनआईए ने छानबीन और छापेमारी के दौरान विनोद मुंडा के पास से 1 राइफल, 1 पिस्टल, 57 राउंड 7.62 MM और 20 राउंड 8 मिमी जब्त किया था. कपिल पाठक इन हथियारों की सप्लाई करने का आरोप है.
NIA chargesheets two accused in PLFI revival attempts case
The supplementary chargesheet filed today named Kapil Pathak @ Rana Singh @ Arjun Rana @ Pandit Ji of district Dhemaji, Assam, and Binod Munda @ Sukhu @ Dahura of Khunti (Jharkhand) under various sections of IPC, Arms… pic.twitter.com/Pqu15MGZPC
एनआईए ने आर्मस एक्ट के तहत इन दोनों पर मामला दर्ज किया था. दरअसल, 2023 में पीएलएफआई से जुडे़ होने के संबंध में जांच शुरु की थी. इन पर आरोप है कि इन्होंने पीएलएफआई के लिए झारखंड, बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कोयला व्यापारियों, बिजनेसमैन, ट्रांसपोर्टर्स, रेलवे कॉन्ट्रैक्टर्स से पैसों की वसूली की थी. ये लोग हत्या, लूटपाट, आगजनी जैसे कई मामलों में आरोपी भी थे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।