हेड ब्वॉय निखिल व हेड गर्ल बनी पावनी

आदर्श उच्च विद्यालय शांतिनगर में सत्र 2025-26 के लिए बाल संसद का गठन व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया

By DINESH PANDEY | July 25, 2025 9:10 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी.

आदर्श उच्च विद्यालय शांतिनगर में सत्र 2025-26 के लिए बाल संसद का गठन व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. नवगठित बाल संसद में हेड ब्वॉय निखिल कुमार प्रजापति, हेड गर्ल पावनी कुमारी, सहायक हेड ब्वॉय अभय लोहरा व सहायक हेड गर्ल सुहाना खातून का चयन किया गया. साथ ही विभिन्न विभागों के लिए चुने गये मंत्रियों में अनुशासन मंत्री सिकेंद्र गंझू, अंबिका कुमारी, सांस्कृतिक मंत्री रोशन मुंडा, तारा कुमारी, साहित्यिक मंत्री अमीन अंसारी, आशा कुमारी, खेल मंत्री मनीष गंझू, फूलमनी कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री निखिल भोगता, सीमा कुमारी, सफाई मंत्री रितिक राज मुंडा, पुष्पा कुजूर, प्रार्थना विभाग के मंत्री कृष गंझू, साक्षी कुमारी का चयन किया गया. यातायात मंत्री का भी चयन किया गया. वहीं टेंट मंत्री के लिए रवि गंझू, विष्णु गंझू, ध्वनी विस्तारक टीम में संदीप गंझू व निखिल टोप्पो, पार्किंग के लिए अर्जुन गंझू व प्रकाश गंझू, का चयन किया गया. विद्यालय के विभिन्न दलों के हेड का भी चयन किया गया. जिसमें लाल दल के लिए नायक अमन नायक व नायिका श्रुति कुमारी, पीला दल के नायक रवि गंझू, नायिका सोनी कुमारी, नीला दल के नायक संदीप गंझू व नायिका सृष्टि सिन्हा और हरा दल के लिए निखिल टोप्पो नायक व रानी कुमारी दास को नायिका चुना गया. प्रधानाध्यापक फादर ऑस्कर टोप्पो ने नवनियुक्त सदस्यों को शपथ दिलाते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में जिम्मेदारियों का निर्वहन करना सीखने से ही घर, समाज और देश में उत्कृष्ट योगदान दिया जा सकता है. उन्होंने सभी पदधारियों को जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक करने का आह्वान किया. प्रबंधक फादर हिलारियुस तिग्गा ने नवगठित बाल संसद के सदस्यों और नवप्रवेशित नर्सरी से 11वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. समारोह को सफल बनाने में पवन कुमार चन्द्रवंशी, प्रमोद प्रसाद, सुमन तेरेसा खलखो, संध्या सी टोप्पो, विक्रम सिंह, डेनी कुजूर, हेमलता कुमारी, रेणू गिरी, प्रियंका कुमारी, अर्चना किड़ो, प्रमिला, अर्पणा लकड़ा, नवीन कुजूर, सुनीत किस्पोट्टा, रोजलीन कुजूर, प्रफुल्लित मिंज, अनास्तासिया बारला, सुषमा रजनी मिंज, हेमा माधुरी लकड़ा, सुजीत भेंगरा, रेणू टोप्पो, सुजाता खलखो, वैशाली साहू, स्वाति बानरा व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहयोग किया.

आदर्श उवि शांतिनगर में बाल संसद का किया गया गठन

25 खलारी 02, नवगठित बाल सांसद के सदस्यों के साथ प्रधानाध्यापक व शिक्षक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version