…तो कांके की निर्भया की भी हत्या कर देते वहशी दरिंदे

Nirbhaya of Kanke : पुलिस ने कुल 16 युवकों को पकड़ा था, लेकिन घटना में शामिल दोषियों ने खुद ही कबूल किया था कि घटना में 12 लोग ही शामिल थे. फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की जांच रिपोर्ट में भी दुष्कर्म में 12 लोगों के शामिल होने की पुष्टि हुई.

By Mithilesh Jha | March 2, 2020 2:14 PM
an image

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र में 26 नवंबर, 2019 को रांची की जिस निर्भया के साथ दरिंदगी हुई थी, उसने यदि बलात्कारियों का विरोध किया होता, तो उसकी हत्या कर दी जाती. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि आरोपियों में से एक ने दो बार उसका बलात्कार किया. आरोपियों ने जिस तरह से उसे जकड़ रखा था, यदि उसने थोड़ा भी विरोध किया होता, तो सभी मिलकर उसे मार डालते.

पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि सभी 12 आरोपियों के ब्लड सैंपल पीड़िता के कपड़े पर मिले शुक्राणु (स्पर्म) से मिलान के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) भेजे गये थे. इस मामले में पुलिस ने 27 नवंबर को पुलिस ने कुल 16 युवकों को पकड़ा था, लेकिन घटना में शामिल दोषियों ने खुद ही कबूल किया था कि घटना में 12 लोग ही शामिल थे. फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की जांच रिपोर्ट में भी दुष्कर्म में 12 लोगों के शामिल होने की पुष्टि हुई.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि 26 नवंबर की देर शाम छात्रा कांके थाना क्षेत्र के संग्रामपुर बस स्टॉप पर अपने मित्र के साथ बैठी थी. तभी एक बाइक पर दो लोग और एक कार में 7 लोग वहां पहुंचे. बाइक सवार युवकों ने पहले छात्रा को पीटा. फिर बाइक से उठाकर ले गये. एक नर्सिंग होम के पास उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया.

इसके बाद पीछे से आ रही कार में लड़की को डाला और उसे एक ईंट-भट्ठे की ओर ले गये. भट्ठा पर सभी ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. कुछ देर बार छात्रा के दोस्त की स्कूटी से 3 और युवक वहां पहुंचे. इन तीनों ने भी बारी-बारी से छात्रा से बलात्कार किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version