पलायन, अराजकता और भ्रष्टाचार का दंश झेल रहा है झारखंड, रांची में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

निर्माला सीतारमण ने झारखंड में हो रहे पलायन, भ्रष्टाचार पर चिंता जाहिर की है. वित्त मंत्री गुरुवार को रांची पहुंची थीं. जहां उन्होंने ये बातें कही.

By Sameer Oraon | May 9, 2024 11:22 PM
an image

रांची: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को रांची पहुंची. वे यहां बेहतर इस्टर्न इंडिया के लिए झारखंड का विकास विषय पर आयोजित गोष्ठी में शामिल होने पहुंची थीं. कार्यक्रम का आयोजन झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में किया गया. कार्यक्रम में राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी शामिल हुए. दोनों अतिथियों का झारखंड ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित सबसे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया. इसके बाद देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस विषय अपनी बातें रखी. इस दौरान उन्होंने राज्य में हो रहे पलायन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि आज झारखंड पलायन, अराजकता, भ्रष्टाचार का दंश झेल रहा है. इसलिए राज्य से पलायन को रोकना सबसे बड़ी चुनौती है.

मिनरल्स पर पूरी तरह से निर्भर होना बंद करना पड़ेगा

निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह तभी संभव होगा जब हम यहां पर कानून व्यवस्था को ठीक करें. इसके अलावा हमें केवल मिनरल्स पर भी पूरी तरह निर्भर होना बंद करना पड़ेगा. हमें अन्य संसाधनों को भी विकसित करना होगा. इसके अतिरिक्त हमें अपनी बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान देने की जरूरत है. बिजली पानी तो हमारी जरूरत है ही. इसके अलावा बेहतर अस्पताल पर भी ध्यान देने की जरूरत है.

झारखंड के लोग बेहद प्रतिभाशाली

निर्मला सीतारमण ने यहां के लोगों की तारीफ कहा कि झारखंड के लोग बेहद प्रतिभाशाली और साधारण हैं. उन्हें जरूरत है तो सिर्फ बेहतर नेतृत्वकर्ता और एक मौका की. उन्होंने आगे कहा कुछ लोग कहते हैं कि केंद्र सरकार झारखंड के साथ सौताला व्यवहार करती है. लेकिन मैं कुछ आंकड़ों के जरिये बताना चाहती हूं कि मोदी सरकार ने झारखंड के रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 7 हजार से अधिक बजट का प्रावधान किया है. जबकि यूपीए सरकार ने इसके लिए सिर्फ 495 करोड़ का प्रावधान रखा था. मोदी सरकार ने झारखंड के लिए 3 वंदे भारत ट्रेन चलायी है. इसके अलावा राज्य के 57 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के तहत सूचीबद्ध किया है. जिसका कार्य जारी है. इसलिए इस बार देश की हित व भलाई को ध्यान में रखकर वोट करें.

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में टॉप 5 पर था झारखंड

भारत की वित्त मंत्री ने एनसीआरबी के आंकड़ा का जिक्र करते हुए कहा कि पहले झारखंड ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में टॉप 5 पर था. लोग हैरान थे कि दिल्ली मुंबई जैसे शहरों के बीच कैसे अपना स्थान बना लिया. लेकिन आज झारखंड इस मामले में कहां है किसी को नहीं पता. एनसीआरबी का आंकड़ा कहता है कि आज झारखंड क्राइम के मामले में पूरे देश में नंबर वन पर है. जिसे हमें बदलने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि संताल परगना से हो रहा पलायन चिंता का विषय है.

Also Read: किराये पर कार लेकर फरार युवक झारखंड से गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version