Nitin Gadkari Gift: रांची-केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. रांची में एलिवेटेड कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए उनके प्रति आभार जताया. इसके साथ ही उन्हें एक स्मरण पत्र (Reminder Letter) सौंपकर रांची में फ्लैश चार्जिंग बस चलाने, आउटर रिंग रोड का निर्माण और रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में सोहराई पेंटिंग का आग्रह किया. केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इन तीनों ही मामलों में तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया. रांची में फ्लैश चार्जिंग बस के संचालन के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश दिया है.
135 यात्री कर सकेंगे यात्रा
फ्लैश चार्जिंग बस रांची से जमशेदपुर के लिए चलेगी और रांची शहर में भी चलेगी. इसमें एक साथ 135 लोग बैठकर यात्रा कर सकेंगे. इस बस में दिव्यांगजनों के लिए बैठने की सीट आरक्षित होगी. चाय-कॉफी के लिए भी अलग से काउंटर होगा. इस बस की विशेषता होगी कि महज 15 सेकंड चार्ज होने के बाद यह बस 40 किलोमीटर तक चल सकेगी.
महाराष्ट्र के बाद झारखंड को सौगात
नागपुर (महाराष्ट्र) के बाद रांची (झारखंड) इस देश का दूसरा शहर होगा, जहां इसकी सौगात दी जा रही है. नागपुर में बस के लिए टाटा कंपनी को ऑर्डर भी दिया जा चुका है. एलिवेटेड कॉरिडोर में सोहराई पेंटिंग के आग्रह पर नितिन गडकरी ने त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश राजमार्ग प्राधिकरण को दिया है. बहुत जल्द ही रातू रोड का एलिवेटेड कॉरिडोर झारखंड की संस्कृति के साथ जल, जंगल, जमीन की अलौकिक छटा और सोहराई पेंटिंग से सुसज्जित होगा.
रांची में आउटर रिंग रोड मामले में डीपीआर बनाने का निर्देश
रांची में आउटर रिंग रोड के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आउटर रिंग रोड की भी डीपीआर बनाने का निर्देश NHAI के अधिकारियों को दिया है. 6500 करोड़ रुपए की लागत से इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें: झारखंड में फिर दिखेगा मानसून का रौद्र रूप, 24, 25, 26, 27 और 28 जुलाई को भारी बारिश, ये तीन दिन पड़ेंगे भारी