नितिन गडकरी की रांची पर सौगातों की बारिश, झारखंड में दौड़ेगी फ्लैश चार्जिंग बस, दे दिया ये भी तोहफा

Nitin Gadkari Gift: केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रांची पर सौगातों की बारिश की है. फ्लैश चार्जिंग बस, रांची में आउटर रिंग रोड और रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में सोहराई पेंटिंग की स्वीकृति दे दी है. आज बुधवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने उनसे नयी दिल्ली में मुलाकात कर स्मरण पत्र सौंपते हुए आग्रह किया था. केंद्रीय मंत्री ने तत्काल तीनों प्रस्तावों पर हरी झंडी दे दी और डीपीआर बनाने के निर्देश दिए.

By Guru Swarup Mishra | July 23, 2025 5:45 PM
an image

Nitin Gadkari Gift: रांची-केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. रांची में एलिवेटेड कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए उनके प्रति आभार जताया. इसके साथ ही उन्हें एक स्मरण पत्र (Reminder Letter) सौंपकर रांची में फ्लैश चार्जिंग बस चलाने, आउटर रिंग रोड का निर्माण और रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में सोहराई पेंटिंग का आग्रह किया. केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इन तीनों ही मामलों में तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया. रांची में फ्लैश चार्जिंग बस के संचालन के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश दिया है.

135 यात्री कर सकेंगे यात्रा

फ्लैश चार्जिंग बस रांची से जमशेदपुर के लिए चलेगी और रांची शहर में भी चलेगी. इसमें एक साथ 135 लोग बैठकर यात्रा कर सकेंगे. इस बस में दिव्यांगजनों के लिए बैठने की सीट आरक्षित होगी. चाय-कॉफी के लिए भी अलग से काउंटर होगा. इस बस की विशेषता होगी कि महज 15 सेकंड चार्ज होने के बाद यह बस 40 किलोमीटर तक चल सकेगी.

महाराष्ट्र के बाद झारखंड को सौगात

नागपुर (महाराष्ट्र) के बाद रांची (झारखंड) इस देश का दूसरा शहर होगा, जहां इसकी सौगात दी जा रही है. नागपुर में बस के लिए टाटा कंपनी को ऑर्डर भी दिया जा चुका है. एलिवेटेड कॉरिडोर में सोहराई पेंटिंग के आग्रह पर नितिन गडकरी ने त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश राजमार्ग प्राधिकरण को दिया है. बहुत जल्द ही रातू रोड का एलिवेटेड कॉरिडोर झारखंड की संस्कृति के साथ जल, जंगल, जमीन की अलौकिक छटा और सोहराई पेंटिंग से सुसज्जित होगा.

रांची में आउटर रिंग रोड मामले में डीपीआर बनाने का निर्देश

रांची में आउटर रिंग रोड के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आउटर रिंग रोड की भी डीपीआर बनाने का निर्देश NHAI के अधिकारियों को दिया है. 6500 करोड़ रुपए की लागत से इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड में फिर दिखेगा मानसून का रौद्र रूप, 24, 25, 26, 27 और 28 जुलाई को भारी बारिश, ये तीन दिन पड़ेंगे भारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version