रांची पहुंचे नितिन गडकरी, संजय सेठ ने किया स्वागत, जानिए कितने बजे होगा एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन
Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का रांची एयरपोर्ट पर रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया. रांची एयरपोर्ट से ही नितिन गडकरी गढ़वा के लिए रवाना होंगे. गढ़वा से करीब 3 बजे मंत्री वापस रांची लौटेंगे.
By Dipali Kumari | July 3, 2025 12:46 PM
Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रांची पहुंच गये हैं. रांची एयरपोर्ट पर रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहें. रांची एयरपोर्ट से ही नितिन गडकरी गढ़वा के लिए रवाना होंगे.
3 बजे होगा एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन
गढ़वा में मंत्री रेहला फोर लेन रोड उद्घाटन करेंगे. वहां से वे वापस रांची लौटेंगे. रांची में मंत्री नितिन गडकरी सबसे पहले बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. यहां से रातू रोड पहुंचेंगे और करीब 3 बजे रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उदघाटन करेंगे. मोटरसाइकिल जुलूस के साथ मंत्री ओटीसी ग्राउंड पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे.
झारखंड के लिए एनएच परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे मंत्री
गडकरी झारखंड के लिए एनएच परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इस मौके पर एनएचएआइ के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे. यहां पर सभा भी की जायेगी. यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान गडकरी फ्लाइओवर का भी जायजा लेंगे. इसके बाद होटल रेडिशन ब्लू जायेंगे. वहां पर अधिकारियों के साथ एनएच की परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में ट्रांसपोर्ट के मुद्दे पर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश देंगे. शाम 6:45 बजे एयरपोर्ट जायेंगे और फिर वहां से वापस चले जायेंगे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।