Ranchi News: एनएलयू के कुलपति को इंडियन अचीवर्स अवार्ड
एनयूएसआरएल, रांची (एनएलयू) के कुलपति डॉ अशोक आर पाटिल को इंडियन अचीवर्स अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है.
By PRABHAT GOPAL JHA | June 6, 2025 8:18 PM
रांची. एनयूएसआरएल, रांची (एनएलयू) के कुलपति डॉ अशोक आर पाटिल को इंडियन अचीवर्स अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उनके उत्कृष्ट पेशेवर योगदान और राष्ट्र निर्माण में भूमिका के लिए दिया गया है. यह पुरस्कार इंडियन अचीवर्स फोरम ने प्रदान किया है, जो विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण कार्य करने वाले भारतीयों को पहचान देता है.
विधि शिक्षा और न्यायिक सुधार में दिया योगदान
पूरी टीम की कोशिश का परिणाम
एनयूएसआरएल के कुलपति डॉ एआर पाटिल ने कहा कि यह सम्मान मेरे अकेले का नहीं, बल्कि हमारी पूरी टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम है. उन्होंने कहा कि कानून केवल एक पेशा नहीं, बल्कि समाज परिवर्तन का प्रभावी माध्यम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।