No Helmet No Petrol: ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ का पेट्रोल पंपों पर कितना हो रहा पालन, एक्शन लेंगे DTO?
No Helmet No Petrol: नो हेलमेट-नो पेट्रोल निर्देश की रांची में धज्जियां उड़ रही हैं. पेट्रोल पंप संचालकों की लापरवाही के कारण इस निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है. रांची के डीटीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि निर्देश का पालन नहीं करनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी.
By Guru Swarup Mishra | February 6, 2025 5:00 AM
No Helmet No Petrol: रांची-रांची में नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान की धज्जियां उड़ायी जा रही है. कई पेट्रोल पंपों पर अभियान का बैनर भी लगा है, लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है. यही नहीं, एक पंप पर तो एक बाइक में तीन-तीन नाबालिग भी बैठे थे. इन्हें भी आसानी से पेट्रोल दिया गया. दो पहिया वाहन चलाते समय लोग सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट पहने, इसे देखते हुए यह अभियान शुरू किया गया था, लेकिन पेट्रोल पंप संचालक पूरी तरह से बेपरवाह हैं. रांची के डीटीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि बिना हेलमेट के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं देना है. ऐसा करनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी.
बिना हेलमेट हैं फिर भी मिल रहा पेट्रोल
केस 1 : कचहरी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के लोगों को आसानी से पेट्रोल दिया जा रहा था. इसे लेकर कोई रोक-टोक नहीं की गयी. वाहन चालक आसानी से बिना हेलमेट के पेट्रोल भराते दिखे. केस 2 : रातू रोड स्थित पंप पर भी यही स्थिति दिखी. लोग बिना हेलमेट के पंप पर दो पहिया वाहनों में तेल भराते दिखे. यह दो केस महज बानगी भर है. नो हेलमेट-नो पेट्रोल का निर्देश लागू है. लेकिन, इसका पालन नहीं हो रहा है. बुधवार को प्रभात खबर पड़ताल में अधिकतर पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पहने लोगों को तेल दिया जा रहा था. कहीं भी कर्मियों द्वारा कोई रोक-टोक नहीं की गयी.
अनदेखी करने पर पेट्रोल पंप संचालकों पर होगी कार्रवाई
रांची के डीटीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि बिना हेलमेट के पेट्रोल पंपों पर तेल भराने आने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देना है. इसका पालन हर हाल में पेट्रोल पंपों को सुनिश्चित कराना है. अगर कोई पेट्रोल पंप संचालक इसकी अनदेखी कर रहा है, तो उन पर कार्रवाई होगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।