Ranchi News : वित्त आयोग की बैठक में औद्योगिक संघों को नहीं बुलाना चिंताजनक : चेंबर
वित्त आयोग के साथ बैठक में प्रमुख औद्योगिक संघों को आमंत्रित नहीं करने पर झारखंड चेंबर और जेसिया ने आश्चर्य जताया है.
By PRABHAT GOPAL JHA | May 31, 2025 12:22 AM
रांची. वित्त आयोग के साथ बैठक में प्रमुख औद्योगिक संघों को आमंत्रित नहीं करने पर झारखंड चेंबर और जेसिया ने आश्चर्य जताया है. उन्होंने कहा कि उद्योग जगत की भागीदारी और सुझावों को शामिल किये बिना राज्य के विकास के लिए वित्तीय योजनाओं को बनाना प्रभावी नहीं हो सकता है.
राज्य का विकास होगा प्रभावित
चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि प्रमुख संघों की अनुपस्थिति में लिये गये निर्णय और बनायी गयी योजनाएं राज्य के विकास को प्रभावित कर सकती हैं. आखिर क्या कारण है कि बैठक से 15 दिन पहले उद्योग विभाग, झारखंड ने सभी औद्योगिक संघों को बैठक के लिए सूचना दी. लेकिन, किन कारणों से अंतिम समय में आयोग की इस बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया. उद्योग विभाग द्वारा बैठक की रूपरेखा तय करने के कारणों को समझना मुश्किल है.
बैठक में आने से वंचित किया जाना चिंतनीय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।