ओके ::: योजनाओं का लाभ अब पोषण ट्रैकर ऐप से

अब लाभुकों के फेस कैप्चर के बगैर आंगनबाड़ी केंद्र से योजनाओं का लाभ लाभुकों को नहीं मिल सकेगा.

By VISHNU GIRI | July 22, 2025 8:57 PM
an image

सिल्ली. अब लाभुकों के फेस कैप्चर के बगैर आंगनबाड़ी केंद्र से योजनाओं का लाभ लाभुकों को नहीं मिल सकेगा. योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से मिले, इसकी तैयारी की जा रही है. इसी तैयारी के तहत सिल्ली के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के आंगनवाड़ी सेविकाओं की एक बैठक मंगलवार की बाल विकास परियोजना के सिल्ली कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक में सीडीपीओ परमेश्वरी कच्छप ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को सरकार द्वारा जारी किये आदेश से अवगत कराया. सभी सेविकाओं को निर्देश दिया गया कि सभी केंद्रों के लाभुकों का फेस कैप्चर पोषण ट्रैकर ऐप में किया जाये. जरूरत पड़े तो यह लाभुकों के पास घर-घर जाकर लाभुकों जा ई-केवाइसी करें. प्रखंड में कुल 151 आंगनबाड़ी केंद्र है. सीडीपीओ ने बताया कि इसे 31 जुलाई तक पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है. सीडीपीओ ने बताया कि प्रत्येक लाभुकों का बैंक खाता खुलेगा इसी खाते में मातृ वंदना योजना की भी राशि तीन किस्तों में दी जाएगी. इस मौके पर सुपरवाइजर हुस्न आरा, रेणुका कुमारी, लक्ष्मी मिंज सहित आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थी.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version