Ranchi News : अब 31 जुलाई तक भेज सकते हैं इनोवेटिव आइडिया का प्रपोजल

एमएसएमई आइडिया हैकथॉन 5.0 में अब 31 जुलाई तक अपने इनोवेटिव आइडिया का प्रपोजल भेज सकते हैं.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 24, 2025 8:41 PM
an image

(आइडिया हैकथॉन 5.0)

रांची. एमएसएमई आइडिया हैकथॉन 5.0 में अब 31 जुलाई तक अपने इनोवेटिव आइडिया का प्रपोजल भेज सकते हैं. इसमें रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है. इसके माध्यम से अपने इनोवेटीव आइडिया को प्रोटोटाइप का रूप दे सकते हैं. साथ ही उसे एक प्रोडक्ट के रूप में भी विकसित कर स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं. चयनित आइडिया को 15 लाख रुपये तक का सहयोग मिलेगा. वहीं, होस्ट इंस्टीट्यूट की ओर से मेंटरशिप, इंफ्रास्ट्रकचर, इक्विपमेंट्स आदि की सुविधाएं दी जायेंगी. किसी आइडिया को विकसित करने में मदद मिलेगी. इसमें कोई भी इनोवेटर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन तीन केटेगरी एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम), छात्र व अन्य में कर सकेंगे. एमएसएमइ की वेबसाइट के माध्यम से अपने आइडिया का प्रपोजल भेज सकेंगे. इसमें 18 से 60 वर्ष के लोग भाग ले सकते हैं.

चार राउंड में होगी प्रक्रिया

झारखंड में सात हाेस्ट इंस्टीट्यूट

झारखंड में सात संस्थान होस्ट इंस्टीट्यूट की भूमिका निभा रहे हैं. इसमें रांची के चार संस्थान एनआइएएमटी रांची, झारखंड टूलरूम रांची, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद रिसर्च संंस्थान, सीआइटी रांची शामिल है. इसके साथ एनआइटी जमशेदपुर, आइएसएम धनबाद और टूलरूम जमशेदपुर शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version