Nowcast Weather Warning: सावधान! अगले 2 घंटे में रांची समेत 9 जिलों में वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट, तेज हवाएं भी चलेंगी

Nowcast Weather Warning: झारखंड के कम से कम 9 जिलों में थोड़ी देर में मौसम बदलने वाला है. महज एक से दो घंटे के बीच इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू हो जायेगी. कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने इन 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के साथ कछ सावधानियां बरतने की भी सलाह दी है.

By Mithilesh Jha | July 21, 2025 2:46 PM
an image

Nowcast Weather Warning: सावधान! झारखंड के कम से कम 9 जिलों के मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. कहा है कि इन जिलों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना है. इसलिए लोग सावधान और सतर्क रहें.

मौसम विभाग ने जारी की 2 चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने थोड़ी देर पहले 2 अलग-अलग तात्कालिक चेतावनी जारी की है. दोनों का चेतावनी कोड येलो है. यानी दोनों येलो अलर्ट हैं.

Nowcast Weather Warning: इन जिलों में वर्षा-वज्रपात का अलर्ट

मौसम केंद्र रांची के पूर्वानुमान पदाधिकारी ने कहा है कि गोड्डा, खूंटी, साहिबगंज, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, जामताड़ा, रांची, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिले में कहीं-कहीं अगले कुछ घंटों में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात होने की संभावना है.

कुछ जगहों पर चलेंगी तेज हवाएं

तात्कालिक चेतावनी में यह भी कहा गया है कि इन जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवाएं चलेंगी. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है. इसलिए लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मौसम विभाग ने दिशा-निर्देश भी जारी किये

मौसम विभाग के मुताबिक, जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, उन जिलों के लिए बाकायदा दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं. बताया गया है कि इन इलाकों के लोग खराब मौसम के दौरान क्या करें और क्या न करें.

खराब मौसम के दौरान क्या करें, क्या न करें

मौसम विभाग ने कहा है कि अगर आप घर के बाहर हैं और मौसम बदल रहा है, तो तत्काल कोशिश करें कि आप सुरक्षित जगह पहुंच जायें. यानी पक्की छत के नीचे चले जायें. पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें.

किसानों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश

किसानों के लिए विशेष सलाह जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि खराब मौसम में खेतों की ओर न जायें. अगर खेत पर जाना बहुत जरूरी है, तो मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

इन जिलों के लोग रहें सावधान

  • गोड्डा
  • खूंटी
  • साहिबगंज
  • धनबाद
  • पूर्वी सिंहभूम
  • जामताड़ा
  • रांची
  • सरायकेला-खरसावां
  • सिमडेगा

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: तेज हवाओं के साथ बारिश-वज्रपात का येलो अलर्ट, आपके यहां आज कैसा रहेगा मौसम

Shravani Mela 2025: कांवरिया पथ पर शिवभक्तों का रेला, बाबा मंदिर से 30 किलोमीटर दूर तक लगी भीड़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version