Liquor Shops: झारखंड में जिलास्तर पर तय होगी शराब दुकानों की संख्या, JSBCL करेगा राजस्व निर्धारण

Liquor Shops: झारखंड में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने एक अधिसूचना जारी की है. राज्य में जिलास्तर पर शराब दुकानों की संख्या तय होगी. 1 सितंबर 2025 से नयी उत्पाद नीति लागू होगी. इसके बाद खुदरा शराब दुकानों का संचालन निजी संचालक करेंगे.

By Rupali Das | July 13, 2025 1:36 PM
an image

Liquor Shops: झारखंड में नयी उत्पाद नीति के तहत शराब दुकानों की संख्या जिलास्तर पर तय की जायेगी. फिलहाल, पूरे राज्य में कुल 1453 शराब दुकानें हैं. जानकारी के अनुसार, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने नयी उत्पाद नीति लागू करने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. इसके बाद जिलास्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.

कौन करेगा राजस्व निर्धारण

वहीं, दुकानों के राजस्व का निर्धारण जेएसबीसीएल द्वारा किया जायेगा. जेएसबीसीएल ने इसकी भी प्रक्रिया शुरू कर दी है. एक दुकान से मिलने वाले राजस्व के निर्धारण के बाद दुकानों के बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. दुकानों की बंदोबस्ती को लेकर सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है. इसकी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इधर, राज्य की शराब दुकानों का ऑडिट कार्य लगभग पूरा हो गया है. ऑडिट के बाद 560 दुकानों का संचालन भी शुरू हो गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

1 सितंबर से लागू होगी नयी उत्पाद नीति

मालूम हो कि झारखंड में 1 सितंबर से नयी उत्पाद नीति लागू की जायेगी. इस संबंध में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. नयी उत्पाद नीति लागू होने के बाद खुदरा शराब दुकानों का संचालन निजी संचालकों द्वारा किया जायेगा. जल्द ही जिलास्तर पर दुकानों की लिस्ट जारी की जायेगी. इसके साथ ही जिलों द्वारा राजस्व को लेकर भी आंकड़ा जारी किया जायेगा.

यह भी पढ़ें JMM X Account Hack: झामुमो का ‘एक्स’ हैंडल हैक, सीएम हेमंत सोरेन ने दिये जांच के आदेश

यह भी पढ़ें Heavy Rain Alert: झारखंड के 5 जिलों में आज भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’, तेज हवाएं चलने की चेतावनी

यह भी पढ़ें Jharkhand News: झारखंड सरकार ने केंद्र को भेजा मेट्रो रेल परियोजना का प्रस्ताव, इन शहरों में जल्द दौड़ेगी मेट्रो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version