रांची. राज्य में अपराध, आतंकी गतिविधियों, भ्रष्टाचार सहित अन्य आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए अब सीनियर पुलिस अफसरों के नंबर भी थाना में लिखे जायेंगे. डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश पर इससे संबंधित पुलिस मुख्यालय आइजी ने सभी जिलों के एसपी को उपलब्ध करा दिया है. तैयार ड्राफ्ट के अनुसार थाना में लगे बोर्ड में थाना के थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के नाम और मोबाइल अंकित रहेंगे. जबकि दूसरे बोर्ड में रेंज आइजी, डीआइजी, रांची, जमशेदपुर और धनबाद में एसएसपी के अलावा सिटी और ग्रामीण एसपी सहित एसडीपीओ या डीएसपी के नाम और मोबाइल नंबर का उल्लेख रहेगा. इसके अलावा तीसरे बोर्ड में आपातकालीन सहायता या विशेष अपराध की सूचना देने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर, महिला हेल्पलाइन नंबर, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, आतंकी गतिविधियों के लिए एटीएस का नंबर, डीजी कंट्रोल रूम और अन्य अपराध संबंधी जानकारी देने के लिए एक अन्य मोबाइल नंबर का उल्लेख रहेगा. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि सबसे ज्यादा लोग थाना में ही किसी मामले में शिकायत करने पहुंचते हैं. लेकिन अधिकांश लोगों के पर सीनियर पुलिस पदाधिकारी या दूसरे अपराधी से संबंधी सूचना देने के लिए मोबाइल नंबर नहीं होता है. इसके अलावा किसी को परेशानी होने पर वे सीधे तौर पर सीनियर पुलिस अधिकारी से भी संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं, ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सकें.
संबंधित खबर
और खबरें