कोल इंडिया के अधिकारियों ने किया केज कल्चर का निरीक्षण

कोल इंडिया की छह आनुषंगिक कंपनियों के अधिकारियों ने सोमवार को तुमांग में केज कल्चर का निरीक्षण किया.

By DINESH PANDEY | June 19, 2025 8:44 PM
an image

खलारी. कोल इंडिया की छह आनुषंगिक कंपनियों के अधिकारियों ने सोमवार को तुमांग में केज कल्चर का निरीक्षण किया. अधिकारियों का दल ने एनके एरिया महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता के साथ केज कल्चर सहित कई मुद्दों को लेकर चर्चा की. दल के लोग खिलान धौड़ा स्थित केज कल्चर गये, अधिकारी नौ नंबर स्थित केज कल्चर का बाहर से ही निरीक्षण किया. अधिकारियों ने समिति के सदस्यों से केज कल्चर के संचालन, मछली पालन, मछलियों को चारा, उत्पादन व मार्केटिंग की व्यवस्था और आय की जानकारी ली. समिति के अध्यक्ष बालेश्वर गंझु ने समिति के संचालन की जानकारी दी. कहा कि सीसीएल की बंद खदानों में मत्स्य विभाग के द्वारा इस केज कल्चर से मछली पालन कर रोजगार से जोड़ा गया है, जिसमें स्थानीय ग्रामीण व विस्थापित भी जुड़े हैं. सीसीएल का भी सहयोग है कि बंद खदान मछली पालन करने के लिए दिया है. कोल इंडिया कोलकाता मुख्यालय से आये एन्वायरमेंट मैनेजर डेंघमें एपी ने बताया कि सीसीएल में एनके एरिया में केज कल्चर के माध्यम से मछली पालन कर स्थानीय ग्रामीणो को रोजगार मिल रहा है.उसी का जायजा लेने आये थे. समिति सदस्यों से मिल कर अच्छा लगा और काफी सराहनीय प्रयास है. इसी तरह अन्य कंपनियों की बंद खदानों में केज कल्चर शुरू करने का काम होगा. टीम में बीसीसीएल के मैनेजर सीडी अभिजीत मित्रा, डिप्टी मैनेजर एनवायरमेंट चिराग चोपड़ा, इसीएल के मैनेजर सीडी अभिनंदन दास, डिप्टी मैनेजर प्रोवशिस घोष, एमसीएल के मैनेजर एनवायरमेंट सुजाता एएम, असिस्टेंट मैनेजर रति रंजन साहू, एनसीएल के एमटी एनवायरमेंट स्वप्निल तिवारी, एसईसीएल के मैनेजर सिविल प्रदीप कुमार द्विवेदी सहित कई अधिकारी शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version