गोंदलीपोखर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अधिकारियों ने किया निरीक्षण

रांची-मुरी मुख्य सड़क पर लगनेवाले बाजार को अन्यत्र व्यवस्थित करने के उद्देश्य से बुधवार को पुलिस प्रशासन की टीम ने स्थल निरीक्षण किया.

By JITENDRA | June 11, 2025 10:11 PM
an image

अनगड़ा.

गोंदलीपोखर साप्ताहिक बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने व रांची-मुरी मुख्य सड़क पर लगनेवाले बाजार को अन्यत्र व्यवस्थित करने के उद्देश्य से बुधवार को पुलिस प्रशासन की टीम ने स्थल निरीक्षण किया. बताया गया कि गोंदलीपोखर बाजार के 1.14 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण कर दर्जनों दुकानें व शेड बना लिये गये हैं. जिसके कारण सब्जी बाजार बीच सड़क पर लगाया जाता है. सड़क पर बाजार लगने से लगातार दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. विगत 28 सितंबर 2024 को प्रशासन ने जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण कर बनाये गये दर्जनों दुकानें तोड़ी थी. लोगों के विरोध के कारण अभियान रोकना पड़ा था. प्रशासन ने जहां दुकानें तोड़ी थी, वहां पुनः अतिक्रमण कर लिया गया है. उप विकास आयुक्त ने क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया है. सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव, अनगड़ा सीओ राजू कमल व थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए दो दिनों का समय दिया गया है. लोगों से अपील की गयी है कि दो दिनों के अंदर बाजार की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर दें. अन्यथा प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा. उल्लेखनीय है कि प्रत्येक रविवार व गुरुवार को गोंदलीपोखर में साप्ताहिक बाजार लगता है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version