Political news : मॉनसून सत्र में मौजूद रहें पदाधिकारी, प्रश्नों के संतोषजनक जवाब आयें : स्पीकर

मॉनसून सत्र को लेकर स्पीकर ने आला अधिकारियों के साथ की बैठक. विधायकों को समय पर विधेयक उपलब्ध कराने का दिया गया निर्देश.

By RAJIV KUMAR | July 30, 2025 8:24 PM
an image

रांची.

विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने सरकार के विभागों के आला अधिकारियों को मॉनसून सत्र को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. सदन में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर विभागीय अधिकारियों को गंभीर रहने को कहा है. स्पीकर ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि सत्र के दौरान आला अधिकारी अपनी दीर्घा में मौजूद रहें. बुधवार को स्पीकर श्री महतो ने विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर भी मौजूद थे.

प्रश्नों के जवाब में सवाल की सार्थकता पूरी हो

स्पीकर ने बैठक में पदाधिकारियों से कहा कि इस बात का पूरा ख्याल रखेंगे कि प्रश्नों के जवाब में सवाल की सार्थकता पूरी हो. जिस दृष्टिकोण से प्रश्न पूछे गये हैं, उत्तर से सदन संतुष्ट हो पाये. स्पीकर ने कहा कि मंत्री के आश्वासन के प्रति भी अधिकारी गंभीर रहें. सदन की गरिमा बरकरार रहनी चाहिए. श्री महतो ने कहा कि जिन विभागों का विधेयक सदन में आना है, वह समय से विधायकों को उपलब्ध हो जाये. ताकि, विधायकों को विधेयकों के अध्ययन करने का समय मिल सके.

विषयों की तैयारी पदाधिकारी पहले से करके रखें

संसदीय कार्यमंत्री श्री किशोर ने वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वैसे विषयों पर जिनके उत्तर सरकार को देने हैं, उन विषयों की तैयारी पदाधिकारी पहले से करके रखें. चार अगस्त को पहला अनुपूरक बजट सदन के पटल में आयेगा. वित्त विभाग के पदाधिकारी अपने डयूटी रोस्टर के अनुसार सदन में उपस्थित रहें. बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, डीजीपी अनुराग गुप्ता, प्रधान सचिव वंदना दादेल, आइजी मुख्यालय सुदर्शन प्रसाद मंडल, पीआरडी सचिव पूजा सिंघल, विशेष सचिव अमित कुमार, नगर निगम के आयुक्त सुशांत गौरव, रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, एसएसपी चंदन सिन्हा, विस के प्रभारी सचिव माणिक लाल हेंब्रम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version