पुरानी पेंशन के लिए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार देगी एक और मौका, बजट सत्र में बोले वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर

Old Pension Scheme: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पुरानी पेंशन को लेकर राज्यकर्मियों को एक और मौका देगी. कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल के सवाल पर सदन में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने ये जानकारी दी.

By Guru Swarup Mishra | March 11, 2025 5:45 AM
an image

Old Pension Scheme: रांची-झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन को लेकर आवेदन नहीं करनेवाले कर्मियों को एक और मौका देगी. सरकार निष्पक्षता से कार्य कर रही है. पुरानी पेंशन के लिए आवेदन करने से वंचित रह गये कर्मियों के लिए समयावधि बढ़ायी जायेगी, ताकि वे इसका लाभ ले सकें. कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल की ओर से ध्यानाकर्षण सूचना के तहत उठाये सवाल पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने यह जानकारी दी.

पुरानी पेंशन के 2300 आवेदन स्वीकृत


झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सदन में बताया कि पुरानी पेंशन को लेकर लगभग 2300 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं. लगभग 8200 आवेदन में त्रुटियां हैं. अब तक पुरानी पेंशन के तहत संबंधित कर्मियों के खाते में लगभग 30 करोड़ रुपये दिये गये हैं. वहीं सरकार के खाते में लगभग 31 करोड़ रुपये हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी

सरकार के राजस्व में भी होगी बढ़ोत्तरी


कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि दिसंबर 2004 को या इसके बाद योगदान करनेवाले सरकारी सेवक को राष्ट्रीय पेंशन स्कीम के तहत पीआरएएन में कटौती की गयी जमा राशि को संबंधित कर्मियों के मान्य भविष्य निधि खाता में वापस नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि नेशनल पेंशन स्कीम के तहत कर्मियों के पीआरएएन में सरकार द्वारा की गयी अंशदान की जमा राशि को एनएसडीएल से वापस लाया जायेगा. इससे कर्मियों को लाभ होगा. इसके साथ ही राज्य सरकार के राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Lalit Modi: ललित मोदी को क्यों भाया वानुआतु, गोल्डन पासपोर्ट से खरीदी थी नागरिकता

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Hindu Temple Attacked: अमेरिका में मंदिरों पर हमला, खलिस्तान समर्थकों से क्या है लिंक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version