Om Birla: ऑपरेशन सिंदूर में दिखा सेना का शौर्य, रांची में बोले ओम बिरला, मंगल तिलक और पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत

Om Birla Jharkhand Visit: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का रांची में आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में जोरदार स्वागत किया गया. महिलाओं ने मंगल तिलक और आरती के साथ पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया. ओम बिरला ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में देश की सेना ने दुनिया को अपना शौर्य दिखाया. आतंकवाद के गंभीर परिणाम होंगे. अब नए भारत के सपनों को पूरा करने का समय है. झारखंड आगे बढ़ेगा तब देश आगे बढ़ेगा.

By Guru Swarup Mishra | May 25, 2025 9:49 PM
an image

Om Birla Jharkhand Visit: रांची-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि झारखंड ऐसा प्रदेश है जहां पर प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा है. व्यापार यहां तेजी से आगे बढ़ रहा है. ऑपरेशन सिंदूर में देश की सेना ने दुनिया को अपना शौर्य दिखाया. दुनियावालों को हम हमेशा शांति का संदेश देते आए हैं लेकिन कोई देश अगर इसका गलत फायदा उठाता है तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब भी देगा. आतंकवाद के गंभीर परिणाम होंगे. अब नए भारत के सपनों को पूरा करने का समय है. झारखंड आगे बढ़ेगा तब देश आगे बढ़ेगा. इसके लिए हमेशा प्रयास करना होगा. विकसित भारत और विकसित भारत के संकल्प की ओर हम आगे बढ़ रहे हैं. रांची में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को वह संबोधित कर रहे थे. इससे पहले उनका जोरदार स्वागत किया गया. मारवाड़ी महिला युवा समिति की महिलाओं ने मंगल तिलक और आरती के साथ पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया. मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, आदित्य साहू , सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, महेश पोद्दार समेत अन्य मौजूद थे.

ऑपरेशन सिंदूर में सेना का दिखा पराक्रम-संजय सेठ


केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. देश उत्साहित है. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के पराक्रम को पूरी दुनिया ने देखा. हम दुनिया की तीसरी सबसे शक्तिशाली ताकत हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक देश एक चुनाव का नारा लगाया. एक साथ चुनाव कराकर लाखों-करोड़ों रुपए की बचत होगी और आनेवाली पीढ़ी को भी इसका लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड की ‘लंका’ में आज भी हैं रावण और विभीषण, त्रेतायुग से इस गांव का क्या है कनेक्शन?

ओम बिरला को इन्होंने किया सम्मानित


राजस्थान फाउंडेशन रांची चैप्टर के अध्यक्ष अजय मारू, पुनीत पोद्दार, मुकेश काबरा, ऐश्वर्य सेठ, राम बांगड़, रोहित अग्रवाल, राहुल मारू, प्रमोद सारस्वत, अमित चौधरी, मनीष लोधा, जयप्रकाश सिंघानिया, विकास अग्रवाल, गौरव काबरा, नितिन भालोटिया, आयोजन समिति के सदस्यों ने ओम बिरला को पगड़ी, अंग वस्त्र और पुष्प पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. गौ माता स्वरूप स्मृति चिन्ह उन्हें भेंट किया गया.

ये भी पढ़ें: Om Birla: आतंकी वारदात पर ऑपरेशन सिंदूर की तरह मिलेगा जवाब, ढाई दशक में बनाएं विकसित भारत, स्टील सिटी में बोले ओम बिरला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version