रांची. गुरु पूर्णिमा पर रांची के विभिन्न साईं मंदिरों में गुरुवार को भक्ति और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला. तेज बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु साईं बाबा के दर्शन और पूजन के लिए मंदिरों में पहुंचे. साईं धाम पुंदाग में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर प्रांगण को भव्य रूप से फूलों और आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया था. साईं बाबा का विशेष शृंगार किया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. सुबह आरती के बाद भंडारे की शुरुआत हुई, जो शाम तक अनवरत चलता रहा. पुंदाग स्थित साईं मंदिर में रंजन पांडेय की देखरेख में गुरु पूर्णिमा का आयोजन श्रद्धा और परंपरा के साथ संपन्न हुआ. सुबह पांच बजे काकड़ आरती के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई. भंडारे का आयोजन दिनभर चलता रहा. लापुंग स्थित साईं मंदिर में भी गुरु पूर्णिमा पर विशेष पूजा-अर्चना और भजन कार्यक्रम आयोजित किये गये. पूजा, आरती और प्रसाद वितरण का क्रम पूरे दिन चलता रहा.
संबंधित खबर
और खबरें