Rath Yatra 2025: रथ पंचमी पर माता लक्ष्मी ने तोड़ा भगवान के रथ का पहिया, आज से शुरू होगा जगन्नाथ महोत्सव

Rath Yatra 2025: मौसी के घर नहीं ले जाने से नाराज मां लक्ष्मी ने रथ पंचमी के अवसर पर भगवान जगन्नाथ के रथ का पहिया तोड़ दिया. इसमें महावीर लोहार और लालजीत उरांव आदि ने माता की सहायता की. आज से मेला में जगन्नाथ महोत्सव भी शुरू होने वाला है. इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

By Rupali Das | July 1, 2025 11:52 AM
an image

Rath Yatra 2025: ऐतिहासिक जगन्नाथपुर रथ मेला में हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सोमवार को रथ पंचमी के अवसर पर माता लक्ष्मी ने भगवान के रथ का पहिया तोड़ दिया. यह एक रस्म है, जो हर साल रथ पंचमी के दिन निभायी जाती है. वहीं, आज से रथ मेला में जगन्नाथ महोत्सव शुरू होने वाला है.

रथ पंचमी के दिन निभायी जाती है परंपरा

बता दें कि रथ पंचमी के दिन मौसीबाड़ी नहीं ले जाने से नाराज माता लक्ष्मी ने भगवान जगन्नाथ के रथ का पहिया तोड़ दिया. यह एक रस्म है, जो हर साल मनायी जाती है. इससे पूर्व मंदिर के पुजारी पंडित अश्विनी नाथ मिश्रा की ओर से मुख्य मंदिर से लक्ष्मी माता को पीट्टा घंट व शंख ध्वनि और उनकी जयकारा के साथ मौसीबाड़ी के पास खड़े रथ तक लाया गया. यहां पूजा के बाद रस्म को निभाया गया. इसमें महावीर लोहार और लालजीत उरांव समेत अन्य लोगों ने माता लक्ष्मी का सहयोग किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छह जुलाई को घुरती रथयात्रा

मालूम हो कि स्नान मंडप में लक्ष्मी-नारायण समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा है. घुरती रथ मेला के दिन भगवान के मुख्य मंदिर में वापस लौटने के बाद गर्भ गृह खुलता है, जहां भगवान जगन्नाथ स्वामी बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र सहित अन्य को विराजमान कर उनकी पूजा-अर्चना शुरू हो जाती है. इस बार घुरती रथयात्रा छह जुलाई को है.

इसे भी पढ़ें Rain in Ranchi: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय, रांची के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश

आज से जगन्नाथ महोत्सव शुरू

इधर, जगन्नाथपुर रथ मेला में सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से जगन्नाथ महोत्सव 2025 सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन एक से छह जुलाई तक होगा. इसमें प्रतिदिन अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. मंगलवार को जगन्नाथ महोत्सव 2025 का उद्घाटन कार्यक्रम है.

इसे भी पढ़ें

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रांची रेल मंडल की 3 ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ी, कई ट्रेनें रद्द

झारखंड के जंगलों में मॉनसून की दस्तक, सेहत और स्वाद से भरपूर मशरूम से सजा बाजार

Palamu News: पलामू में आज से बंद रहेगी शराब की 79 दुकानें, सरकार को हर दिन लाखों का नुकसान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version