Ranchi news : 13 साल थे परेशान, डीसी ने निर्देश पर 10 मिनट में हुआ दाखिल-खारिज
सारे कागजात देखने के बाद उपायुक्त ने फोन पर ही नामकुम के अंचलाधिकारी को म्यूटेशन करने का निर्देश दिया.
By RAJIV KUMAR | July 8, 2025 8:36 PM
रांची. प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से रिटायर श्रीकांत तिवारी 13 वर्षों से नामकुम अंचल के तुपुदाना मौजा में सात डिसमिल जमीन के दाखिल-खारिज को लेकर परेशान थे. वे उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के जनता दरबार में शिकायत लेकर पहुंचें थे. सारे कागजात देखने के बाद उपायुक्त ने फोन पर ही नामकुम के अंचलाधिकारी को म्यूटेशन करने का निर्देश दिया. इसके बाद 10 मिनट में ही श्रीकांत तिवारी की जमीन का दाखिल-खारिज हो गया. वे दाखिल-खारिज कराने के लिए 2012 से प्रयास कर रहे थे. दाखिल-खारिज होने के बाद श्रीकांत तिवारी उपायुक्त को धन्यवाद देने पहुंचे. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि आम जनता को बेवजह कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े. इसका ध्यान रखें. सभी पदाधिकारी और कर्मी पूरी जिम्मेवारी के साथ काम करें.
अंचलों एवं प्रखंडों में लगा जनता दरबार, शिकायतों का निपटारा
रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार हर मंगलवार को जिले के सभी प्रखंडों एवं अंचलों में जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य जनता की शिकायतें सुनकर उसका निष्पादन करना है. इसी क्रम में मंगलवार को अंचल एवं प्रखंड कार्यालयों में जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार में प्रमुख रूप से भूमि संबंधी मामले, भूमि बंटवारा, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, भूमि निबंधन और जमीन मापी से संबंधित शिकायतें आयीं. कई फरियादियों की शिकायतों का मौके पर निष्पादन किया गया. जनता दरबार में अंचल निरीक्षक और राजस्व कर्मचारी भी उपस्थित थे. राजस्व से संबंधित शिकायतों जैसे दाखिल-खारिज, अतिक्रमण और भूमि मापी के त्वरित निष्पादन के लिए इन अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य की गयी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।