ख्रीस्त राजा पर्व पर निकाली भव्य शोभायात्रा

खलारी के मसीही विश्वासियों ने रविवार को ख्रीस्त राजा पर्व के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:12 PM
an image

खलारी. खलारी के मसीही विश्वासियों ने रविवार को ख्रीस्त राजा पर्व के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली. खलारी के सभी यूनिट से ईसाई महिला, पुरुष और बच्चे उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल खलारी के निकट एकत्रित हुए. जहां पवित्र सैक्रामेंट की वंदना की गयी. वहां से पवित्र सैक्रामेंट को वाहन में लेकर ढोलक, नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान लोग प्रभु यीशु के भक्ति गीत गा रहे थे. ख्रीस्त राजा के जयकारा के साथ फूलों से पवित्र सैक्रामेंट का स्वागत किया जा रहा था. शोभायात्रा ख्रीस्त राजा चर्च खलारी पहुंची, जहां पर फादर आस्कर टोप्पो ने मिस्सा अनुष्ठान कराया. मौके पर फादर जेरिमीया जेरालड मार्की, फादर दनियल, फादर हिलारियुस तिग्गा, फादर अरुण लकड़ा भी उपस्थित थे. वहीं, फादर आस्कर टोप्पो ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु प्रेम व शांति का राजा है. समस्त मानव जाति के कल्याण करते हुए प्रभु यीशु ने मानव सहित सभी जीव-जंतुओं से प्यार करने व दीन-दुखियों की सेवा करने का संदेश दिया. हर मसीही को इसका अनुशरण करना चाहिए. इस दौरान सभी के बीच परमप्रसाद वितरण किया गया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सिस्टर जयंती, सिस्टर निर्मला सामवेल, सिस्टर हेलेन, सिस्टर ओलिया के अलावा विनिता तिग्गा, तेरेसा तिग्गा, नीलम टोप्पो, नेली लकड़ा, नेहा रजनी खलखो, ज्योती कुजूर, करोलिना, प्रकाश कुजूर, रोबिन एक्का, ज्ञान कुजूर, राजा रूंडा, इनोसेंट कुजूर, पारस, अमित खलखो, पीटर तिग्गा, सी कुजूर, अनुज मुंडा, सोफिया कुजूर, उजाला लकड़ा, अन्ना खलखो, अंजलि खलखो, अजय रुंडा, अनुग्रह टोप्पो, आकाश भेंगरा आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version