रांची. इनर व्हील क्लब ऑफ रांची पलाश की ओर से डॉक्टर्स डे पर सदर अस्पताल की डॉ मीता सिन्हा, डॉ एमजे आजाद और डॉ अजीत को सम्मानित किया गया. साथ ही सदर अस्पताल के कुपोषण वार्ड के बच्चों, माताओं और गर्भवती महिलाओं के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर सीमा झा, नूतन सिंह, सरिता मिश्रा, सुषमा मिश्रा, मीलू रथ आदि मौजूद थी. डॉक्टर्स डे पर करुणा आश्रम में फलदार पौधे लगाये रांची. डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर्स वाइव्स एसोसिएशन ने बरियातू स्थित करुणा आश्रम में फलदार पौधे लगाये. बच्चों के बीच मौसमी फलों का वितरण किया. रिम्स परिसर में करीब 200 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया. मौके पर चेयरपर्सन विनीता शरण, फाउंडर चेयरपर्सन झूमा सरकार, अध्यक्ष आरती सिंह, सचिव अंजू कुमारी सिंह, रेखा मिश्रा, नीता सहाय, आरती सिन्हा, नीलम शेखर, रेणु तिवारी उपस्थित थीं. दुर्गा मंदिर पिंजरापोल गोशाला में भंडारा रांची. कल्पना लोक अष्टभुजा दुर्गा मंदिर पिंजरापोल गोशाला का सातवां वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. भंडारा किया गया. मौके पर शैलेंद्र यादव, सुमित सिंह, भोलानाथ ओझा, पवन मुरारका, आलोक कुमार, विक्की शर्मा, एकांश कुमार, मुनचुन राय, वरुण साहु उत्तम यादव मौजूद थे. लहू बोलेगा ने डॉक्टर्स डे पर लगाया रक्तदान शिविर रांची. रक्तदाता संस्था लहू बोलेगा ने डॉक्टर्स डे पर सदर अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया. थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को ध्यान में रखकर शिविर लगाया गया. भाकपा माले के पूर्व विधायक व लहू बोलेगा के संरक्षक और नियमित रक्तदाता विनोद सिंह ने उदघाटन किया. मौके पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हिंदी के प्रोफेसर प्रेम शंकर सिंह, नितेश कुमार राजगढ़िया, बैंक प्रभारी डॉ रंजू सिन्हा, मुस्लिम युवा मंच के अध्यक्ष शाहिद अय्यूबी, जमील अख्तर गद्दी, महबूब हुसैन रिजवी, मो जावेद बंटी, मो तबरेज, मो आदिल, मो अदनान, अब्दुल कबीर शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें