VIDEO: सीएम को मिले समन पर बोले मंत्री मिथिलेश ठाकुर ‘हमें इसकी आदत हो चुकी है’…

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने आठवां समन भेजा है. इसके माध्यम से सीएम को एक बार फिर से पूछताछ का समय बताने के लिए मोहलत दी गई है. अबकी बार ईडी ने कहा है कि अगर सीएम नहीं आते हैं, तो ईडी उनके यहां आयेगी.

By Mahima Singh | January 14, 2024 5:32 PM
an image

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने आठवां समन भेजा है. इसके जरिए सीएम को एक बार फिर से पूछताछ का समय बताने के लिए मोहलत दी गई है. अबकी बार ईडी ने कहा है कि अगर सीएम नहीं आते हैं, तो ईडी खुद आयेगी. ऐसे में इसके बाद से एक बार फिर से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. इस पर अब झामुमो नेता और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि यहां सब कुछ पूरी तरीके से स्क्रिप्टेड है. पहले से पटकथा लिखी जा चुकी है कि कैसे-कैसे सरकार को परेशान करना है, क्योंकि भाजपा विकास के मुद्दे पर बात नहीं कर सकती. अब तक बीजेपी ने सिर्फ राज्य को पीछे धकेलना का काम किया है. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए पांच दिनों (16-20 जनवरी) का समय दिया है. इन पांच दिनों में दो दिन के अंदर उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए समय और जगह बताने का कहा है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर वह बयान दर्ज कराने नहीं आते हैं, तो इडी उनके दर पर पहुंचेगी. प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र को समन समझने को कहा है. मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि कानून सबके लिए बराबर है. आप मुख्यमंत्री हैं, इसका मतलब यह नहीं कि आप कानून से ऊपर हैं. ईडी द्वारा भेजा गया समन कानूनसम्मत है. आपको इसका अनुपालन करते हुए अपना बयान दर्ज कराना ही होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version