Home झारखण्ड रांची Ranchi News : दो पक्षों के बीच हुए विवाद मामले में एक गिरफ्तार

Ranchi News : दो पक्षों के बीच हुए विवाद मामले में एक गिरफ्तार

0
Ranchi News : दो पक्षों के बीच हुए विवाद मामले में एक गिरफ्तार

रांची. डोरंडा थाना की पुलिस ने चार दिन पहले दो पक्षों के बीच हुए विवाद के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जेल जाने वाले आरोपी का नाम चुन्नी मिश्रा है. वह पत्थर रोड का रहने वाला है. इससे पहले डोरंडा पुलिस एक पक्ष के तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बता दें कि एकपक्षीय कार्रवाई किये जाने के मामले को स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने गंभीरता से लिया था. एसएसपी को डोरंडा थानेदार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसके बाद डोरंडा पुलिस ने आरोपी चुन्नी को पकड़ा और जेल भेज दिया. गौरतलब हो कि 20 मई को डोरंडा पत्थर रोड में गाड़ी से दीवार क्षतिग्रस्त होने के बाद विवाद हो गया था. सैफ नामक युवक का लोगों ने पीटकर सिर फोड़ दिया था. इसके विरोध में सैफ और उसके परिजनों ने खटाल संचालक के घर पर हमला कर महिला समेत मौजूद लोगों की जमकर धुनाई की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version