Home झारखण्ड रांची Ranchi News : धुर्वा में हुए दोहरे हत्याकांड में एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश

Ranchi News : धुर्वा में हुए दोहरे हत्याकांड में एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश

0
Ranchi News : धुर्वा में हुए दोहरे हत्याकांड में एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश

वरीय संवाददाता, रांची. धुर्वा थाना क्षेत्र के गरसुल बांध के पास मिले दो युवकों के शव की पहचान के बाद पुलिस ने मामले में एक आरोपी दीपेश कादिर को गिरफ्तार किया है. वह खूंटी के मुरहू का रहनेवाला है. मामले में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक लड़की खुदी मुंडा से फोन पर बात करती थी. जबकि उस लड़की का पहले से किसी युवक से प्रेम प्रसंग था. एक दिन बात करते हुए प्रेमी ने लड़की को पकड़ लिया. इसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुदी मुंडा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. इसके बाद प्रेमिका से उसने खुदी मुंडा को फोन करवा कर बालसिरिंग बुलाया. पहले से लड़की का प्रेमी और उसके तीन-चार साथी मौके पर मौजूद थे. खुदी के अलावा उसके चचेरे भाई लुका मुंडा को भी पकड़कर ले गये. उससे कहा कि वह लड़की के साथ उसकी शादी करवा देगा. बाद में खुदी को मिलकर सभी ने मार डाला. यह घटना उसके चचेरे भाई देख लिया था, इसलिए उसे भी मार दिया. हलांकि मामले में अभी मुख्य आरोपी व अन्य की तलाश पुलिस कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version