आधार के बाद विद्यार्थियों के लिए बनेगा वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी कार्ड, शिक्षा विभाग ने दिया ये निर्देश

विद्यार्थियों के लिए बनाये जाने वाले आइडी का पूरा नाम ऑटोमोटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री (APAAR) जिसे शॉर्ट में अपार नाम दिया गया है. अपार कार्ड विद्यार्थियों के लिए उनका यूनिक आइडी नंबर होगा

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2023 9:10 AM
an image

रांची: देश भर में अब आधार कार्ड के बाद विद्यार्थियों के लिए अपार आइडी बनाया जायेगा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत देश भर में वन नेशन वन स्टूडेंट आइडी लागू किया जायेगा. यह 12 अंकों का यूनिक आइडी होेगा. इसके लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखा है. केंद्र सरकार से प्राप्त पत्र के आलोक में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने सभी डीइओ व डीएसइ को पत्र लिखा है.

विद्यार्थियों के लिए बनाये जाने वाले आइडी का पूरा नाम ऑटोमोटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री (APAAR) जिसे शॉर्ट में अपार नाम दिया गया है. अपार कार्ड विद्यार्थियों के लिए उनका यूनिक आइडी नंबर होगा. विद्यार्थी इसका उपयोग प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के लिए कर सकेंगे. इस नंबर के माध्यम से विद्यार्थियों के पढ़ाई की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी.

Also Read: झारखंड में बढ़ रही कोचिंग जानेवाले विद्यार्थियों की संख्या, 45.3% स्टूडेंट्स स्कूल के साथ-साथ ट्यूशन पर निर्भर
कल तक अभिभावकों से लेनी है सहमति :

वन नेशन, वन स्टूडेंट आइडी के तहत अपार कार्ड बनाने के लिए विद्यार्थियों के अभिभावक की सहमति अनिवार्य है. शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को दिये गये निर्देश के अनुरूप इस संबंध में 18 अक्तूबर तक अभिभावकों की सहमति प्राप्त कर लेना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version