गेतलसूद डैम का एक रेडियल गेट खोला

लगातार हो रही बारिश से जोन्हा व हुंडरू फॉल पूरे शबाब पर है.

By JITENDRA | June 19, 2025 10:02 PM
an image

अनगड़ा.

लगातार हो रही बारिश से जोन्हा व हुंडरू फॉल पूरे शबाब पर है. प्रपात से पानी शोर करते हुए नीचे गिर रहा है. तेज धार की आवाज काफी दूर से ही सुनायी दे रही है. इधर गेतलसूद डैम के जलस्तर में विगत 48 घंटे में सात फीट की बढ़ोतरी हुई है. डैम का जलस्तर 1929 आरएल फीट पहुंचने पर गुरुवार की शाम उसके रेडियल गेट संख्या चार को छह इंच खोलकर पानी बहाया जा रहा है. वैसे डैम की क्षमता 1936 आरएल फीट है. इससे पूर्व दिन से ही भारी बारिश को देखते हुए जल पथ प्रमंडल रांची ने अलर्ट जारी किया था. लोगों से डैम के डूब क्षेत्र को खाली करने, वहां आवागमन नहीं करने, स्वर्णरेखा नदी के बहाव वाले क्षेत्र में जाने से बचने को कहा था. गेट खोले जाने से पहले सायरन बजा कर लोगों को सतर्क किया गया. सहायक अभियंता जॉन बोदरा ने बताया कि गेतलसूद डैम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. पानी के लगातार आवक को देखते हुए एक रेडियल गेट खोला गया है. स्थिति के अनुसार आगे भी गेट खोले जा सकते हैं. इधर ग्रामीणों ने बताया कि गेतलसूद डैम में जून माह में पहली बार पानी निकासी के लिए रेडियल गेट खोला गया है. इससे पहले अत्यधिक गर्मी पड़ने पर स्वर्णरेखा नदी को जिंदा रखने के लिए कभी-कभी जून में डैम का गेट खोला गया था.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version