रांची. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को ऑनलाइन चरित्र सत्यापन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए निर्देश जारी किया है. पुलिस को अब चरित्र सत्यापन रिपोर्ट तैयार करने के लिए मुखिया द्वारा सत्यापित दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होगी. पुलिस मुख्यालय आइजी ने सभी एसपी को निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया है. पुलिस मुख्यालय को इस बात की सूचना मिल रही थी कि ऑनलाइन चरित्र सत्यापन प्रमाणपत्र निर्गत किये जाने को लेकर आवेदक को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. ऑनलाइन चरित्र सत्यापन प्रणाली को विकसित करने का उद्देश्य आवेदक को बिना थाना में आये हुए सुविधाजनक तरीके से चरित्र सत्यापन प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना है. इसके लिए निम्नलिखित निर्देश दिये हैं. अब ऑनलाइन चरित्र सत्यापन रिपोर्ट के लिए आवेदक का फोटो, एड्रेस प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आइडी, राशन कार्ड या बैंक खाता अपलोड करने का प्रावधान है. इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें