बड़े ऑटो में चार, छोटे ऑटो व ई-रिक्शा में दो लोग ही कर सकेंगे सवारी
झारखंड सरकार ने एक जून से ऑटो, ई-रिक्शा और मैनुअल रिक्शा चलाने की अनुमति दी है. इसको लेकर परिवहन विभाग ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिडिवोर जारी किया है.
By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2020 5:29 AM
रांची : झारखंड सरकार ने एक जून से ऑटो, ई-रिक्शा और मैनुअल रिक्शा चलाने की अनुमति दी है. इसको लेकर परिवहन विभाग ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिडिवोर जारी किया है. इसके तहत चार व्यक्तियों की क्षमता तक बैठाने वाले ऑटो में दो और सात व्यक्तियों की क्षमता तक बैठाने वाले ऑटो में चार यात्रियों के बैठाने की अनुमति दी गयी है.
वहीं, ई-रिक्शा में दो और मैनुअल रिक्शा में एक यात्री के बैठाने का आदेश दिया गया है. आदेश के तहत निबंधित ऑटो का परमिट ही उसका पास माना जायेगा, जबकि ई-रिक्शा का प्रशासन की ओर से जारी रूट पास ही पास माना जायेगा. बीच में कोई ऑटो या ई-रिक्शा चालक यात्री को नहीं बैठा सकेंगे.
न ही सीट शेयरिंग की जा सकेगी. टेंपो, ई-रिक्शा और मैनुअल रिक्शा चालकों को फेस कवर, मास्क लगाना होगा. थूकने पर पाबंदी होगी. वाहनोंं को सैनिटाइज करना होगा. यात्री पंजी बुक में यात्रियों का ब्योरा भरना होगा. स्मार्ट फोन रहने पर यात्रियों व वाहन चालकों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा. बता दें कि राज्य सरकार ने बस चलाने की अनुमति नहीं दी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।