रांची. रांची जिले के सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में कैसे सुधार हो, कैसे सरकारी स्कूलों के छात्रों में आत्मविश्वास जगे. इसे लेकर रांची जिला प्रशासन सतत प्रयत्नशील है. इसी कड़ी में जिला शिक्षा विभाग द्वारा एक अनूठा प्रयोग किया गया है. इसके तहत अब जिले के सभी प्राथमिक/मध्य सरकारी एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालय में छात्रों की हाजिरी बनाने का काम स्कूल के छात्र-छात्राएं ही करेंगे. इसे लेकर डीएसइ बादल राज ने सभी प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि वर्ग तीन व इसके ऊपर की कक्षाओं में अब छात्रों के द्वारा ही अटेंडेंस शिक्षकों की मौजूदगी में बनायी जाये. यह कार्य चक्रानुसार किया जाये, ताकि सभी बच्चों की इसमें सहभागिता बढ़े. छात्रों द्वारा किये जा रहे इस कार्य का फोटो व वीडियो प्रतिदिन जिला स्तरीय वाट्सऐप ग्रुप में भेजा जाये.
संबंधित खबर
और खबरें