Ranchi news : सरकारी स्कूलों में अब छात्र-छात्राएं ही बनायेंगे बच्चों का अटेंडेंस

डीएसइ बादल राज ने सभी प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को लिखा पत्र

By SUNIL PRASAD | April 5, 2025 7:45 PM
an image

रांची. रांची जिले के सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में कैसे सुधार हो, कैसे सरकारी स्कूलों के छात्रों में आत्मविश्वास जगे. इसे लेकर रांची जिला प्रशासन सतत प्रयत्नशील है. इसी कड़ी में जिला शिक्षा विभाग द्वारा एक अनूठा प्रयोग किया गया है. इसके तहत अब जिले के सभी प्राथमिक/मध्य सरकारी एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालय में छात्रों की हाजिरी बनाने का काम स्कूल के छात्र-छात्राएं ही करेंगे. इसे लेकर डीएसइ बादल राज ने सभी प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि वर्ग तीन व इसके ऊपर की कक्षाओं में अब छात्रों के द्वारा ही अटेंडेंस शिक्षकों की मौजूदगी में बनायी जाये. यह कार्य चक्रानुसार किया जाये, ताकि सभी बच्चों की इसमें सहभागिता बढ़े. छात्रों द्वारा किये जा रहे इस कार्य का फोटो व वीडियो प्रतिदिन जिला स्तरीय वाट्सऐप ग्रुप में भेजा जाये.

रजिस्टर में न हो किसी प्रकार की काट-छांट

पत्र में डीएसइ ने कहा है कि उपस्थिति रजिस्टर में किसी प्रकार की काट-छांट न हो. रजिस्टर में जिस प्रकार से छात्रों द्वारा लिखा जायेगा, उसे उसी हाल में भेजा जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version