Ranchi News : कोयला कर्मचारियों के करियर ग्रोथ ड्रॉफ्ट पर होगी रायशुमारी

कोल इंडिया की मानकीकरण समिति की तकनीकी उप-समिति की दूसरी बैठक कोलकता में शुक्रवार को संपन्न हुई. बैठक में कर्मचारियों के कैरियर ग्रोथ को लेकर ड्राफ्टिंग कमेटी द्वारा तैयार किये गये ड्राफ्ट पर चर्चा हुई.

By PRADEEP JAISWAL | June 6, 2025 7:06 PM
an image

रांची (वरीय संवाददाता). कोल इंडिया की मानकीकरण समिति की तकनीकी उप-समिति की दूसरी बैठक कोलकता में शुक्रवार को संपन्न हुई. बैठक में कर्मचारियों के कैरियर ग्रोथ को लेकर ड्राफ्टिंग कमेटी द्वारा तैयार किये गये ड्राफ्ट पर चर्चा हुई. श्रमिक प्रतिनिधियों की ओर से ड्राफ्ट में संशोधन के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी. श्रमिक प्रतिनिधियों ने कहा कि यह ड्राफ्ट कोल इंडिया के कर्मचारियों के करियर ग्रोथ के लिए बनाया गया है, इसलिए कर्मियों का रायशुमारी जरूरी है. इसे पढ़कर समझने के लिए प्रतिनिधियों को पर्याप्त समय नहीं मिल सका है. प्रतिनिधि पहले स्वयं ड्राफ्ट का बारीकी से अध्ययन करेंगे और फिर अपने कर्मचारियों से भी समझने का प्रयास करेंगे. कोल इंडिया की सभी अनुषंगी इकाइयों में टेक्नीकल कमेटी के सदस्य जाकर उनको ड्राफ्ट के बारे में बतायेंगे. इसके उपरांत प्राप्त सुझावों और श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा तैयार किये गये ड्राफ्ट को अगली बैठक में प्रबंधन के समक्ष रखेंगे. बैठक में सीनियर मैनेजर फणेंद्र कोराडा, एसपी सिंह, श्रमिक संगठन प्रतिनिधियों की ओर से सीटू से बीके पटेल, बीएमस से जयंत आसोले, एचएमएस से राघवन रघुनंदन, एटक से सुरेंद्र कुमार शर्मा भी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version