रांची (वरीय संवाददाता). कोल इंडिया की मानकीकरण समिति की तकनीकी उप-समिति की दूसरी बैठक कोलकता में शुक्रवार को संपन्न हुई. बैठक में कर्मचारियों के कैरियर ग्रोथ को लेकर ड्राफ्टिंग कमेटी द्वारा तैयार किये गये ड्राफ्ट पर चर्चा हुई. श्रमिक प्रतिनिधियों की ओर से ड्राफ्ट में संशोधन के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी. श्रमिक प्रतिनिधियों ने कहा कि यह ड्राफ्ट कोल इंडिया के कर्मचारियों के करियर ग्रोथ के लिए बनाया गया है, इसलिए कर्मियों का रायशुमारी जरूरी है. इसे पढ़कर समझने के लिए प्रतिनिधियों को पर्याप्त समय नहीं मिल सका है. प्रतिनिधि पहले स्वयं ड्राफ्ट का बारीकी से अध्ययन करेंगे और फिर अपने कर्मचारियों से भी समझने का प्रयास करेंगे. कोल इंडिया की सभी अनुषंगी इकाइयों में टेक्नीकल कमेटी के सदस्य जाकर उनको ड्राफ्ट के बारे में बतायेंगे. इसके उपरांत प्राप्त सुझावों और श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा तैयार किये गये ड्राफ्ट को अगली बैठक में प्रबंधन के समक्ष रखेंगे. बैठक में सीनियर मैनेजर फणेंद्र कोराडा, एसपी सिंह, श्रमिक संगठन प्रतिनिधियों की ओर से सीटू से बीके पटेल, बीएमस से जयंत आसोले, एचएमएस से राघवन रघुनंदन, एटक से सुरेंद्र कुमार शर्मा भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें