Political news : कांग्रेस के डीएनए में है पिछड़ों का विरोध करना : आदित्य साहू
भाजपा के प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अगर पिछड़ों की चिंता है, तो राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाना सुनिश्चित करे.
By RAJIV KUMAR | August 2, 2025 6:44 PM
रांची.
भाजपा के प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. श्री साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी फिर से पिछड़ा समाज का हितैषी बनने का दिखावा कर रही है. जबकि, कांग्रेस पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा पिछड़ा विरोधी है. पिछड़ों का विरोध कांग्रेस पार्टी के डीएनए में शामिल है. उन्होंने कहा कि यह वही कांग्रेस पार्टी है, जिसने पिछड़ा वर्ग आयोग को कभी भी संवैधानिक दर्जा नहीं दिया. मंडल कमीशन की रिपोर्ट को वर्षों तक ठंडे बस्ते में डाल दिया, जिसे वीपी सिंह की सरकार ने लागू किया.
बार-बार अपमानित किया
उन्होंने कहा कि एक परिवार को महिमा मंडित करने में कई विद्वान और जनाधार वाले पिछड़े नेताओं को कांग्रेस पार्टी ने बार-बार अपमानित किया. आज कांग्रेस पार्टी पिछड़ों की हितैषी बनने का नाटक कर रही, जबकि कांग्रेस समर्थित हेमंत सरकार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया बिना पिछड़ा समाज के आरक्षण के संपन्न हुई. कांग्रेस पार्टी तो पिछड़ों के आरक्षण को मुस्लिम समाज के लिए आरक्षित कर रही है और झारखंड में पिछड़ों के हित की बात कर रही. उन्होंने कहा कि आज तक राज्य सरकार ने ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी नहीं की, जो आरक्षण के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए पहली संवैधानिक जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रदीप यादव को पता होगा कि बाबूलाल मरांडी के मंत्रिमंडल में जिसमें वे स्वयं भी शामिल थे, पिछड़ों के आरक्षण को बढ़ाने की कोशिश की गयी थी. लेकिन, कोर्ट के निर्देश में उसे लागू नहीं किया जा सका.
भाजपा सरकार पिछड़ों के कल्याण के लिए समर्पित
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों के कल्याण के लिए समर्पित है. आज 11 वर्षों से पिछड़ा समाज से आनेवाला गरीब का बेटा भारत का लोकप्रिय प्रधानमंत्री है. उनके कैबिनेट में दर्जनों मंत्री पिछड़े समाज से हैं. पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मोदी सरकार ने ही दिया. कहा : कांग्रेस पार्टी को अगर पिछड़ों की चिंता है, तो राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाना सुनिश्चित करे. केवल बयानबाजी से पिछड़े समाज का कल्याण नहीं होगा. उसे धरातल पर उतारने की जिम्मेवारी भी राज्य सरकार की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।