पिपरवार. झोलंडिहा में लुकइया, तोरहद, सरैया, कारो, मंडेर व चिरलौंगा गांवों की साप्ताहिक ग्राम सभा रविवार को रामधनी उरांव की अध्यक्षता में हुई. इसमें 13 जून को टंडवा प्रखंड, महालक्ष्मी कंपनी व पिपरवार क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा ग्राम सभा कर फर्जी तरीके से खदान विस्तारीकरण के एनओसी का विरोध किया गया. बताया गया कि 26 मई को हुई ग्राम सभा में पारित व्यक्तिगत वन पट्टा हेतु अंचल कार्यालय से अमीन भेजने का आग्रह किया गया था. 11 जून तक अमीन द्वारा स्थल निरीक्षण नहीं किये जाने पर 13 जून को निर्धारित ग्राम सभा के रद्द होने की जानकारी दी गयी थी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसके बावजूद अंचल कार्यालय टंडवा, महालक्ष्मी कंपनी व सीसीएल अशोक परियोजना द्वारा फर्जी ग्राम सभा कर खदान विस्तारीकरण के लिए एनओसी दिया गया. ग्राम सभा में इसका विरोध करते हुए नाराजगी व्यक्त की गयी. ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर 13 जून की फर्जी ग्राम सभा को रद्द करने, पूर्व दिये गये 24 सूत्री मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने व ग्राम सभा द्वारा पारित व्यक्तिगत पट्टा को जल्द से जल्द निर्गत करने की मांग की गयी. संचालन राजकुमार उरांव ने की. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें