रांची. अखनूर में सेना में हवलदार पद पर पदस्थापित सूरज राय व उनके चचेरे भाई विजय राय की गिरफ्तारी और जेल भेजे भेजने को लेकर जुगसलाई थाना में दर्ज केस की समीक्षा डीजीपी अनुराग गुप्ता ने की. उन्हें बताया गया कि होली के दौरान मारपीट और जानलेवा हमला को लेकर दोनों के खिलाफ 14 मार्च को केस दर्ज किया गया था. फिलहाल दोनों जमानत पर हैं. डीजीपी ने कहा कि सैनिक जेल जाये, यह दुख का विषय है. यदि कोई सैनिक कानून तोड़ता है, तो उसे नजदीक के आर्मी यूनिट में सौंप दिया जाये, ताकि आर्मी के अधिकारी अपने नियमों के अनुसार कार्रवाई कर सकें. डीजीपी ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इसकी निष्पक्ष जांच के लिए कोल्हान डीआइजी को केस का सुपरविजन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने पूरे प्रकरण में किसी पुलिसकर्मी या पदाधिकारी की भूमिका संदिग्ध नजर आने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश भी दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें