रांची. उषा मार्टिन फाउंडेशन की पहल पर टाटीसिलवे मध्य विद्यालय में विज्ञान आधारित माॅडल की प्रदर्शनी लगायी गयी. इस अवसर पर कंपनी के एचआर हेड एनएन झा ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के इंटरैक्टिव लर्निंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह पहल शुरू की गयी है. इसके माध्यम से उच्च शिक्षा के पूर्व ही बच्चों में वैज्ञानिक सोच एवं उसके आधार पर इनोवेटिव आइडिया विकसित करने की प्रेरणा मिलेगी. इस प्रदर्शनी में कक्षा छह से आठ के बच्चे शामिल हुए. हरेक वर्ग के बच्चों ने सामूहिक प्रयास के माध्यम से विज्ञान का माॅडल तैयार कर उसे प्रदर्शित किया. उषा मार्टिन के प्रशिक्षु इंजीनियर एवं अधिकारियों ने विद्यालय में विजिट कर छात्रों को सलाह भी दी, जिससे कि वह अपनी प्रतिभा को निखार सकें.
संबंधित खबर
और खबरें