Ranchi News: धान व्यवसायी को दिनदहाड़े मारी गोली, 4.10 लाख रुपये की लूट
रायडीह थाना क्षेत्र के कांसीर बाजारटांड़ में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया.
By PRABHAT GOPAL JHA | June 13, 2025 10:52 PM
रांची/गुमला. रायडीह थाना क्षेत्र के कांसीर बाजारटांड़ में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. तिर्रा हंसलता निवासी 35 वर्षीय धान व्यवसायी राजकुमार साहू को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी और उसके बाद चार लाख 10 हजार रुपये लूट लिए. गोली व्यवसायी के पेट में लगी है. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसके कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स (रांची) रेफर कर दिया गया है.
तीन बाइक पर सवार होकर आये थे अपराधी
घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की संख्या नौ थी, जो तीन बाइक पर सवार होकर आये थे. वारदात के बाद अपराधी आराम से फरार हो गये. हालांकि, उनकी एक बाइक घटनास्थल पर छूट गयी. गोली लगते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. घायल राजकुमार को पहले गुमला सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉ प्रेमचंद्र कुमार भगत ने उनका प्राथमिक इलाज किया. डॉक्टरों के अनुसार, गोली नाभि के ऊपर लगी है जो सीना चीरते हुए पार कर गयी. पुलिस फिलहाल कुछ भी स्पष्ट कहने से बच रही है. हालांकि, प्राथमिक जांच में शातिर अपराधी राबिंसन भगत का नाम सामने आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।