झारखंड में 82 फीसदी धान रोपाई का काम पूरा, इस बार राज्य सरकार नहीं कर सकेगी सूखे का दावा, जानें कारण

झारखंड के 14 जिलों में धान रोपा लक्ष्य का 75 फीसदी या इससे अधिक हो गया है. वहीं, 10 जिलों में अब भी धान का रोपा तय लक्ष्य से 75 फीसदी से कम हुआ है.

By Manoj singh | August 24, 2024 10:14 AM
an image

रांची : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने चालू खरीफ के मौसम में पूरे राज्य में 18 लाख हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य रखा था. इसकी तुलना में 14.57 लाख हेक्टेयर में धान लग गया है, जो कुल तय लक्ष्य का करीब 82 फीसदी है. ऐसे में राज्य सरकार इस बार केंद्र सरकार के समक्ष रोपा के आधार पर पूरे राज्य के लिए सूखे का दावा नहीं कर सकेगी. बता दें कि ‘सूखा’ के लिए भारत सरकार द्वारा तय मैनुअल (ड्राउट मैनुअल) में खरीफ (अगस्त तक) में 75 फीसदी से अधिक खेतों में धान लग जाने पर सूखे का दावा नहीं किया जा सकता है. रबी के लिए यही लक्ष्य 80 फीसदी का रखा गया है.

14 जिलों में कितना हुआ धान रोपाई का काम

जिलों से मिले आंकड़ों के मुताबिक झारखंड के 14 जिलों में धान रोपा लक्ष्य का 75 फीसदी या इससे अधिक हो गया है. वहीं, 10 जिलों में अब भी धान का रोपा तय लक्ष्य से 75 फीसदी से कम हुआ है. सरकार इन जिलों की स्थिति पर नजर रखे हुए है. अगस्त तक रोपा की स्थिति देखने के बाद राज्य सरकार इस पर निर्णय लेगी. विभाग का मानना है कि इसमें एक-दो जिलों की स्थिति सुधर सकती है. वहीं, कुछ जिलों में सूखे की स्थिति बनी रह सकती है. गौरतलब है कि बीते दो साल से झारखंड सूखे का दंश झेल रहा था, जबकि इस वर्ष राज्य में जुलाई और अगस्त में अच्छी बारिश दर्ज की गयी है.

साल 2022 और 2023 में कितना लक्ष्य रखा था सरकार ने

खरीफ 2022 में भी राज्य सरकार ने 18 लाख हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य रखा था. इसकी तुलना में 15 अगस्त तक मात्र छह लाख हेक्टेयर में ही धान लग पाया था. इसी तरह बीते साल भी राज्य सरकार ने 18 लाख हेक्टेयर ही लक्ष्य रखा था. इसमें करीब 8.55 लाख हेक्टेयर में धान लग पाया था. बीते साल राज्य सरकार ने सूखा राहत के लिए भारत सरकार के पास दावा ही नहीं किया था. वहीं, 2022 में राज्य सरकार के सूखा राहत के दावे के बाद भारत सरकार की एक टीम भी आयी थी. राज्य आपदा फंड में रखी राशि को खर्च करने की अनुमति दी थी.

Also Read: झारखंड: युवा आक्रोश रैली में BJP नेताओं और पुलिस का ऐसा हुआ आमना-सामना, देखें तस्वीरें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version