रांची में चर्चा का विषय बना ‘डॉग रैगनार’ का बर्थडे वाला पोस्टर, पहलगाम की घटना के बाद अब सादगी से मनेगा जन्मदिन
Pahalgam Attack: डॉग रैगनार का बर्थडे पोस्टर अब हर किसी की जुबां पर है. 26 अप्रैल को इस कुत्ते का जन्मदिन है. लेकिन पहलगाम हमले के बाद इस बार जन्मदिन सादगी से मनेगा.
By Sameer Oraon | April 26, 2025 8:53 AM
रांची : राजधानी रांची में लगाये गया एक होर्डिंग्स सबकी उत्सुकता का कारण बना हुआ है. आम और खास सबकी जुबां पर इसकी चर्चा है. होर्डिंग्स में कई कुत्ते जर्मन शेफर्ड ब्रीड के एक डॉग रैगनार को जन्मदिन की बधाई देते दिख रहे हैं. रैगनार को ”हैप्पी बर्थ ड भैया” बोल रहे हैं. बाबार, एलेक्स, अवाकाडो और कोको नामक डॉग ने रैगनार भइया को जन्मदिन की बधाई दी है.
पहलगाम की घटना के बाद सादगी से मनाया जाएगा जन्मदिन
होर्डिंग में रैगनार का जन्मदिन 26 अप्रैल को मनाया जाना है. इसे धूमधाम से मनाने की पूरी तैयारी थी. इसके लिए हरमू रोड, रिम्स चौक, फिरायालाल चौक और अरगोड़ा सहित अन्य जगहों पर होर्डिंग लगा कर इसकी जानकारी शहरवासियों को दी गयी है. लेकिन पहलगाम की घटना के बाद रैगनार का जन्मदिन सादगी से मनाये जाने का फैसला लिया गया है. यह आयोजन रैगनार एनिमल शेल्डट परिवार की ओर से किया जा रहा है. रैगनार जोन्हा के रहने वाले शिव शंकर (बंजारा ब्वॉयज ) यू-ट्यूबर का प्यारा और खास पेट डॉग है.
शिव शंकर जोन्हा गुड़ीडीह में रैगनार एनिमल सेंटर पिछले एक साल से चला रहे हैं. इसमें 60 से अधिक स्ट्रीट डॉग्स हैं. सभी वॉलेंटियर की देख रेख में रहते हैं. खास बात यह है कि यहां हर डॉग का नाम भी रखा गया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।