Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद रेल समेत झारखंड के सभी 24 जिले अलर्ट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद रेल समेत झारखंड के सभी 24 जिलों को अलर्ट किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय और एटीएस ने अलर्ट किया है. इसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया पर तनाव फैलानेवाले की गतिविधि पर नजर रखें. सांप्रदायिक तनाव फैलानेवाले को भी चिह्नित करें. सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं.
By Guru Swarup Mishra | April 27, 2025 6:09 AM
Pahalgam Terror Attack: रांची, अमन तिवारी-जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद विशेष प्रशासनिक सतर्कता के मद्देनजर रेल सहित झारखंड के सभी 24 जिलों को अलर्ट किया गया है. यह अलर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार रिपोर्ट और निर्देश पर पुलिस मुख्यालय और एटीएस ने किया है. सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट के माध्यम से बताया है कि 22 अप्रैल की आतंकी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. ऐसे में इससे सांप्रदायिक तनाव बढ़ने का खतरा उत्पन्न हो सकता है. इसलिए इनसे निबटने के लिए कई बिंदुओं पर केंद्रीय एजेंसी की ओर से सुरक्षा को लेकर राज्य पुलिस को निर्देश भी दिए गए हैं.
सोशल मीडिया पर तनाव फैलानेवाले की गतिविधि पर रखें नजर
रिपोर्ट के जरिए राज्य की पुलिस को बताया गया है कि सोशल मीडिया पर तनाव फैलाने वाले की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं. घटना को लेकर किसी तरह के विरोध-प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बल की तैनाती को लेकर भी पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. राज्य के वैसे इलाके जो सांप्रदायिक तनाव और सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील हैं, उन इलाके को चिह्नित कर वहां पुलिस बल की तैनाती की जाए.
झारखंड में रेडिकल विचारधारा और इससे जुड़े एजेंट की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाए. महत्वपूर्ण नेताओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जाए. सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले को चिह्नित कर इनके बारे में सूचना एकत्र की जाए. इसके अलावा मामले में तनाव फैलाने व अफवाह उड़ाने वाले को चिह्नित कर कार्रवाई की जाए. केंद्रीय एजेंसी द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से उक्त बातों को लेकर झारखंड के अलावा अन्य राज्यों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।