मंत्री सुदिव्य सोनू ने क्यों मांगा था हिमाचल के CM से इस्तीफा?, बोले- जिम्मेदारी तय नहीं है तो…

Pahalgam Terror Attack: मंत्री सुदिव्य सोनू ने हिमाचल के सीएम का इस्तीफ मांगने के सवाल पर कहा कि जब जिम्मेदारी किसी तय नहीं हो रही है तो किसी न किसी को तो जिम्मेदारी लेनी होगी. उन्होंने इसके पीछे लाल बहादूर शास्त्री समेत कई लोगों को उदाहरण दिया.

By Sameer Oraon | April 25, 2025 7:07 PM

रांची, सुनील चौधरी: झारखंड के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू से इस्तीफे की मांग वाले अपने बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ये साफ कर दिया है कि ये उनका बयान व्यंग्य के तौर पर था. मंत्री ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जब किसी की जिम्मेदारी तय नहीं हो रही है तो किसी न किसी को तो जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी न. इसलिए मैंने हिमाचल प्रदेश के सीएम से इस्तीफा मांगा.

सुदिव्य सोनू बोले- राजनीति में तीन तरह के जमात

सुदिव्य सोनू ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि राजनीतिक में आज तीन तरह के जमात हैं. एक अनपढ़, दूसरा पढ़े लिखे और तीसरा कूफड़ों की जमात होती है. उन्होंने आगे कहा कि साल 1956 में जब रेल दुर्घटना हुई थी तो उस वक्त के तत्कालीन रेल मंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने इस्तीफा दे दिया था. उसी तरह 1999 के रेल हादसे में उस वक्त के रेल मंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया था. मुंबई हमले में भी उस वक्त के तत्कालीन गृह मंत्री ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था.

Also Read: Pahalgam Attack: माता-पिता को वैष्णो देवी दर्शन कराने की मनीष रंजन की इच्छा रह गई अधूरी, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

मंत्री सुदिव्य सोनू ने बाबूलाल के बयान को बताया फूहड़

सुदिव्य सोनू ने बाबूलाल मरांडी के बयान को फूहड़ बताते हुए उन्हें बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष के बयान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उन्हें रवींद्र राय के बयान को भी देख लेना चाहिए. उन्हें झारखंड की भगौलिक स्थिति की जानकारी नहीं है. राज्य की कोई भी सीमा किसी दूसरे देश से नहीं लगती. मंत्री ने अपने बयान में पत्रकारों को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब लोकतंत्र का चौथा स्तंभ जो इस घटना के जिम्मेदार लोगों से सवाल नहीं करता है तो नेताओं को पत्रकार की भूमिका निभाना पड़ता है.

जम्म कश्मीर केंद्र के अधीन : मंत्री सुदिव्य सोनू

मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि जम्म कश्मीर केंद्र के अधीन आता है. जब केंद्र इस बात का जवाब नहीं दे पा रहा है कि आंतकवादी कैसे 300 किमी की यात्रा करके घटना को अंजाम दिया और फिर चला गया. इसके बावजूद न रक्षा मंत्री इसकी जिम्मेदारी ले रहे हैं न ही गृह मंत्री. कोई जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है. इसलिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ साथ हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू से इस्तीफा देना चाहिए.

Also Read: Political News : बाबूलाल मरांडी ने शहीद मनीष रंजन को श्रद्धांजलि दी, कहा : सख्त कार्रवाई करेगी नरेंद्र मोदी सरकार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version