Political News : झारखंड में भी मौजूद है पहलगाम आतंक की मानसिकता : बाबूलाल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को पहलगाम में घटी आतंकवादी घटना में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि झारखंड भाजपा इस दुख की बेला में उनके साथ खड़ी है.

By PRADEEP JAISWAL | April 23, 2025 6:21 PM
feature

रांची (प्रमुख संवाददाता). प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को पहलगाम में घटी आतंकवादी घटना में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि झारखंड भाजपा इस दुख की बेला में उनके साथ खड़ी है. प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि ये पहली आतंकवादी घटना है, जिसमें आतंकवादियों ने धर्म पूछकर, कपड़े उतरवा कर और कलमा पढ़ने के लिए मजबूर कर निर्दोष व निहत्थे लोगों की हत्या की है. मोदी सरकार में ऐसे आतंकवादी छोड़े नहीं जायेंगे. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज झारखंड में भी ऐसी मानसिकता के लोग मौजूद हैं. झारखंड सरकार में शामिल मंत्री ही संविधान से ऊपर शरिया को मानते हैं. श्री मरांडी ने कहा कि मुसलमान कब्र में नहीं है, सब्र कर रहा है. सड़क पर उतरेगा तो मार-काट होगी, ऐसी भाषा बोलने वाले लोग सत्ता में हैं. कहा कि इनके पास हथियार नहीं है, इसलिए बयानों से वार कर रहे. लेकिन मानसिकता में कोई अंतर नहीं है. कहा कि अगर मुद्दों की लड़ाई लड़नी है, तो लोकतंत्र में कई रास्ते हैं. लेकिन हिंसा की भाषा लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं. ऐसी मानसिकता जो संविधान से ऊपर शरिया को माने, उसे तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए. मौके पर प्रवक्ता रमाकांत महतो, विजय चौरसिया, मिसफिका हसन और योगेंद्र प्रताप सिंह मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version