श्रावण की त्रयोदशी पर पहाड़ी मंदिर में बाबा के भक्तों ने की विशेष पूजा

Pahari Mandir Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में श्रावण मास की त्रयोदशी तिथि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा की. पहाड़ी मंदिर के पुजारी कहते हैं कि सावन के महीने में हर तिथि का विशेष महत्व होता है. त्रयोदशी तिथि को भगवान भोलेनाथ की पूजा करने का महत्व अन्य तिथि पर होने वाली पूजा से विशेष है.

By Mithilesh Jha | July 23, 2025 8:37 PM
an image

Pahari Mandir Ranchi: श्रावण माह में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना होती है. राजधानी रांची में पहाड़ी बाबा की महिमा बाबाधाम के बाबा बैद्यनाथ से कम नहीं है. सावन में हर दिन यहां श्रद्धालु आते हैं. श्रावण की सोमवारी पर तो यहां श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है. बुधवार श्रावण कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर महादेव की पूजा का विशेष महत्व है. इसलिए हजारों भक्तों ने आज पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक किया.

श्रावण मास की हर तिथि का होता है विशेष महत्व

पहाड़ी मंदिर के पंडित ने बताया कि श्रावण मास में हर एक तिथि का विशेष महत्व होता है. इन सबों में त्रयोदशी तिथि की पूजा का अपना अलग ही महत्व है. इस दिन कई भक्त उपवास रखकर भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. प्रदोष काल में मंदिरों और घरों में विशेष पूजा होती है.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा के कारोबारी रूंगटा ने बीएसएफ के शस्त्र संग्रहालय को दान में दी 1914 की दुर्लभ रिवॉल्वर

इसे भी पढ़ें : कुपोषण के मामले में झारखंड दूसरे नंबर पर, 5 साल से कम उम्र के 43.26 फीसदी बच्चे ठिगने

घरों में लोग पार्थिव महादेव का भी करते हैं पूजन

उन्होंने बताया कि त्रयोदशी तिथि को मिट्टी का महादेव बनाकर लोग घरों में पूजा करते हैं. इसे पार्थिव शिवलिंग की पूजा कहते हैं. आज हजारों श्रद्धालुओं ने रांची में पहाड़ी मंदिर में पूजा की. पहाड़ी बाबा का जलार्पण किया. दोपहर में पहाड़ी बाबा का विशेष शृंगार किया गया. भोलेनाथ को विभिन्न फल आदि अर्पित किया गया और फिर उसे प्रसाद के रूप में भक्तों के बीच वितरित किया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रांची के अलावा अन्य जिलों से भी पहाड़ी मंदिर पहुंचे भक्त

पहाड़ी बाबा की पूजा के लिए रांची और उसके आसपास के इलाकों के अलावा दूसरे जिलों से भी श्रद्धालु पहुंचे थे. भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. शाम में भी मंदिर की साफ-सफाई के बाद संध्या शृंगार हुआ. प्रसाद का वितरण भी किया गया. रात 9 बजे के बाद बाबा भोलेनाथ का पट बंद कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें

Shravani Mela 2025: धरना की प्रथा और बाबा बैद्यनाथधाम

Kal Ka Mausam: झारखंड में कमजोर हुआ मानसून, जमशेदपुर से गुजर रहा ट्रफ, इन 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

IRCTC मामले में लालू-राबड़ी और अन्य के खिलाफ आरोप तय करने पर फैसला 5 अगस्त को

झारखंड में 1.18 लाख रिश्वत मांगने वाले उप-डाकपाल सीबीआई के हत्थे चढ़े, रात 12 बजे तक चली छापेमारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version