Ranchi News : पालोना अभियान की टीम ने राज्यपाल से मुलाकात की

झारखंड में नवजात शिशुओं की हत्या, असुरक्षित परित्याग और अंतिम सम्मान से वंचित करने जैसे संवेदनहीन मामलों को लेकर पालोना अभियान की टीम ने राज्यपाल से मुलाकात की.

By PRADEEP JAISWAL | June 2, 2025 6:12 PM
an image

रांची (वरीय संवाददाता). झारखंड में नवजात शिशुओं की हत्या, असुरक्षित परित्याग और अंतिम सम्मान से वंचित करने जैसे संवेदनहीन मामलों को लेकर आवाज उठा रही पालोना अभियान की टीम ने साेमवार को झारखंड राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की. इस अवसर पर टीम ने नवजात शिशु सुरक्षा अधिनियम की तत्काल आवश्यकता पर राज्यपाल को एक विस्तृत प्रस्तुति दी. बताया गया कि टीम द्वारा एकत्र आंकड़े, केस स्टडीज और पिछले 10 वर्षों के ग्राउंड अनुभव यह दर्शाते हैं कि भारत में नवजातों के खिलाफ हो रहे अपराधों को न तो गंभीरता से दर्ज किया जाता है और न ही मौजूदा कानूनों के तहत उन्हें स्पष्ट संरक्षण प्राप्त है. अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर मृत अथवा जीवित नवजातों का छोड़ जाना केवल एक अपराध नहीं, बल्कि मानवता पर गहरी चोट है. टीम ने बताया कि नवजात शिशु सुरक्षा अधिनियम न केवल नवजात शिशुओं की रक्षा करेगा, बल्कि परित्यक्त मृत शिशुओं को अंतिम संस्कार का अधिकार दिलाने और मानसिक स्वास्थ्य सहयोग जैसी प्रणालीगत जरूरतों को भी संबोधित करेगा. राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि वे इस मांग को उचित मंच पर उठायेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास समाज में जागरूकता लाने और नीति निर्माण को प्रभावित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पा-लो-ना अभियान की संस्थापक मोनिका गुंजन आर्य ने किया. माके पर टीम की संगीता कुजारा टाक, अधिवक्ता आरती वर्मा, श्वेता अग्रवाल और संगीता सिन्हा उपस्थित थीं.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version