पारा शिक्षक ने लगायी फांसी, यूडी का मामला दर्ज

मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के लपरा में पारा शिक्षक लपरा ऊपरटोला निवासी सुरेंद्र दुबे (41) ने अपने घर में ही गुरुवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By ROHIT KUMAR MAHT | July 4, 2025 8:57 PM
an image

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.

मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के लपरा में पारा शिक्षक लपरा ऊपरटोला निवासी सुरेंद्र दुबे (41) ने अपने घर में ही गुरुवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी धनंजय बैठा ने बताया कि गुरुवार की रात किसी बात को लेकर उसके अपने ही बच्चों से नोकझोंक हुई थी. मामला शांत होने के बाद सुरेंद्र अपने कमरे में सोने चले गये. शुक्रवार की सुबह जब उनका पुत्र सूरज उर्फ आदित्य स्कूल जाने के लिए उठा और अपने पिता के कमरे में गया, तो देखा कि पिता ने फांसी लगा ली है. उनका शव गमछा के सहारे घर में लगे एंगल में झूल रहा था. आनन फानन में शव को उतारा गया. घटना की सूचना पर पहुंची मैक्लुस्कीगंज पुलिस ने शव को जब्त कर थाने ले गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. ज्ञात हो कि लगभग एक वर्ष पूर्व सुरेंद्र दुबे की पत्नी की मौत हो गयी थी. तब से वह शांत रहने लगा था. मृतक के दो बच्चे हैं. बेटा सूरज उर्फ आदित्य मैक्लुस्कीगंज में ही पढ़ाई कर रहा है, वहीं बेटी प्रिया कुमारी रांची में इंटर की पढ़ाई कर रही है. माता-पिता दोनों की मौत हो जाने के बाद बच्चे असहज महसूस कर रहे हैं.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version