झारखंड : चुनाव के दौरान शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का पारा शिक्षकों ने किया विरोध

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 26 हजार सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा की तिथि घोषित की है. सहायक आचार्य नियुक्ति में सहायक अध्यापक के लिए 50 फीसदी पद आरक्षित है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2024 8:08 AM
feature

झारखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान सहायक आचार्य (प्राथमिक शिक्षक) नियुक्ति परीक्षा का सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) ने विरोध किया है. टेट सफल सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार ने कहा है कि चुनाव आचार संहिता के दौरान शिक्षकों की सभी प्रकार की छुट्टी रद्द है. चुनाव को लेकर शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा है, शिक्षक बीएलओ कार्य में भी प्रतिनियुक्त हैं. ऐसे में चुनाव के दौरान परीक्षा लेने से सहायक अध्यापक को काफी परेशानी होगी, वह ठीक से परीक्षा की तैयारी भी नहीं कर सकेंगे, इसके अलावा काफी संख्या में शिक्षक परीक्षा शामिल होने से वंचित हो जायेंगे. इस संबंध में संघ का प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को बताया कि 27 अप्रैल को परीक्षा प्रस्तावित हैं, 26 अप्रैल को ही विभिन्न जिलों में चुनाव को लेकर प्रशिक्षण भी हैं, प्रशिक्षण कार्य शाम पांच बजे तक हैं, ऐसे में शिक्षक परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो जायेंगे. परीक्षार्थी को दूसरे जिलों में जाकर परीक्षा देना है.

शिक्षकों के लिए 50 फीसदी पद आरक्षित

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 26 हजार सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा की तिथि घोषित की है. सहायक आचार्य नियुक्ति में सहायक अध्यापक के लिए 50 फीसदी पद आरक्षित है.

चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन : एस अली

आजसू के केंद्रीय संगठन सचिव एस अली ने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान परीक्षा की तिथि घोषित करना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद परीक्षा आयोजित करने की मांग की है.

Also Read : झामुमो के चमरा के बाद लोबिन भी बगावती तेवर में, सात को करेंगे नामांकन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version