Jharkhand News: राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा द्वारा हरमू मैदान में सरना धर्म महासम्मेलन सह सरना प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रार्थना सभा की ओर से कहा गया कि पारसनाथ आदिवासियों का है. वहां पूर्व की स्थिति बहाल रखी जाये. जैनियों की मांग गलत है. सभा में केंद्र सरकार से मांग की गयी कि पहले सरना धर्मकोड दें, फिर सरना आदिवासियों का वोट लें. यह भी कहा गया कि कुरमी-महतो किसी भी तरह से आदिवासी नहीं हैं. प्रार्थना सभा उनको एसटी बनाने की मांग का विरोध करता है.
संबंधित खबर
और खबरें