रांची (संवाददाता). रांची में शुक्रवार (30 मई) को 16वें वित्त आयोग की टीम बैठक करेगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए विभिन्न दलों ने अपने नेताओं/प्रतिनिधियों के नाम तय कर दियें हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने 16वें वित्त आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ दो पार्टी नेताओं को अधिकृत किया है. इसमें पूर्व वित्त मंत्री व विधायक डॉ रामेश्वर उरांव और सूर्यकांत शुक्ला शामिल हैं. मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजीनी ने बताया कि 30 मई को नेताद्वय 16वें वित्त आयोग से मिलकर राज्य को अधिक सहायता के लिए अपनी तार्किक मांग रखेंगे. पिछड़े राज्य को आगे लाने, दक्षता और राज्य की विशेष आवश्यकता को ध्यान में रखकर कांग्रेस का मांग पत्र रखेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें